मुरैना। जिले की ग्राम पंचायत नंदपुरा में फायरिंग का मामला सामने आया है, जिसमें एक अधिकारी की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक सरपंच पति ने पंचायत के निर्माण कार्यों की जांच करने आई टीम पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. घायलों का मुरैना जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. सूचना मिलते ही एसपी असित यादव, सीएसपी सहित भारी पुलिस बल अस्पताल पहुंचा और घायलों से घटना की जानकारी ली.
फायरिंग में घायल हुए पंचायत समन्वयक अधिकारी जगन्नाथ सिंह सिकरवार ने बताया कि वे जौरा जनपद की ग्राम पंचायत नंदपुरा में चल रहे निर्माण कार्यों की शिकायत पर 2 दिन से जांच कर रहे थे. बुधवार को पंचायत समन्वयक जगन्नाथ सिंह सिकरवार और एडीईओ शिवचरण शाक्य नंदपुरा में जांच कर रहे थे, तभी महिला सरपंच के पति राम किशोर ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी.