मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

फायरिंग में एक अधिकारी की मौत, पंचायत के निर्माण कार्यों की जांच करने गया था दल - मुरैना न्यूज

मुरैना में जौरा जनपद की ग्राम पंचायत नंदपुरा में चल रहे निर्माण कार्यों की जांच करने गई टीम पर सरपंच के पति ने फायरिंग कर दी. इस घटना में एक अधिकारी की मौत हो गई, वहीं दो लोग घायल हो गए.

जिला अस्पताल मुरैना

By

Published : Aug 8, 2019, 9:43 AM IST

मुरैना। जिले की ग्राम पंचायत नंदपुरा में फायरिंग का मामला सामने आया है, जिसमें एक अधिकारी की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक सरपंच पति ने पंचायत के निर्माण कार्यों की जांच करने आई टीम पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. घायलों का मुरैना जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. सूचना मिलते ही एसपी असित यादव, सीएसपी सहित भारी पुलिस बल अस्पताल पहुंचा और घायलों से घटना की जानकारी ली.

फायरिंग में घायल हुए पंचायत समन्वयक अधिकारी जगन्नाथ सिंह सिकरवार ने बताया कि वे जौरा जनपद की ग्राम पंचायत नंदपुरा में चल रहे निर्माण कार्यों की शिकायत पर 2 दिन से जांच कर रहे थे. बुधवार को पंचायत समन्वयक जगन्नाथ सिंह सिकरवार और एडीईओ शिवचरण शाक्य नंदपुरा में जांच कर रहे थे, तभी महिला सरपंच के पति राम किशोर ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी.

जांच दल जब जौरा जा रहा था, इसी दौरान बागचीनी थाना क्षेत्र में सरपंच पति ने आधा दर्जन लोगों के साथ टीम का रास्ता रोककर गाड़ी पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. फायरिंग में एडीईओ शिवचरण शाक्य की मौत हो गई, वहीं पंचायत समन्वयक के कंधे में गोली लगी और सुभाष सिकरवार के हाथ में गोली लगने से दोनों घायल हो गए. बाद में ड्राइवर ने सभी को अस्पताल पहुंचाया.

पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. फिलहाल पुलिस पार्टी घटनास्थल पर भेज दी गई है. घायलों के बयानों के आधार पर मामला दर्ज किया गया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details