मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भांजे ने वनरक्षक मामा पर की फायरिंग, CCTV में कैद हुई घटना - सीसीटीवी में कैद घटना

जौरा थाना क्षेत्र में एक युवक ने निजी कार्यक्रम में शामिल होने आए एक वनरक्षक पर फायरिंग कर दी. जिसमें वह बाल-बाल बच गया. वहीं पूरी वारदात पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.

CCTV accused
CCTV में कैद आरोपी

By

Published : Mar 12, 2021, 12:48 AM IST

मुरैना। जिले के जौरा थाना क्षेत्र की रुनीपुर रोड स्थित नाहरावली माता मंदिर के पास बीती रात को ससुराल में साले के बेटे की सगाई कार्यक्रम में शामिल होने आए वन विभाग के वनरक्षक पर एक बदमाश ने कट्टे से फायर कर दिया. बदमाश का निशाना चूकने से वनरक्षक बाल-बाल बच गया. खास बात ये है कि वनरक्षक पर फायरिंग करने वाला बदमाश कोई और नहीं बल्कि उसका भांजा है. बदमाश द्वारा की गई फायरिंग, घटना स्थल पर लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई. जिसके फुटेज के आधार जौरा थाना पुलिस ने फायरिंग करने वाले बदमाश पर नामजद मामला दर्ज किया है.

सीसीटीवी में कैद घटना
  • फायरिंग की घटना CCTV में कैद

दरअसल छैरा गांव निवासी वन विभाग के वनरक्षक विनोद कुमार शर्मा अपनी ससुराल जौरा की रुनीपुर रोड स्थित नेहरावाली माता मंदिर के पास आये हुए थे. वनरक्षक अपनी ससुराल में साला राकेश शर्मा के बेटे की सगाई कार्यक्रम में शामिल होने आया था. बीती रात को जब सगाई कार्यक्रम के दौरान खाना खाने के आयोजन हो रहा था, तभी बाघोरा गांव निवासी मोनू शर्मा आया और गाली गलौच करते हुए फायरिंग कर दी. निशाना चूकने के कारण गोली दीवार में जा लगी और वन रक्षक विनोद शर्मा बाल-बाल बच गए. इसके बाद कट्टा लहराते हुए मोनू शर्मा ने धमकाते हुए कहा कि वो इस घर में किसी की शादी नहीं होने देगा. अगर ऐसा कोई भी कार्यक्रम करोगे तो लाशें बिछ जाएंगी, इसके बाद आरोपी मोनू शर्मा वहां से फरार हो गया. फायरिंग की घटन सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. वनरक्षक की शिकायत पर जौरा थाना पुलिस ने आरोपी मोनू शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है. पुलिस के अनुसार आरोपी मोनू शर्मा पर पहले से ही थाने में दो अपराध और दर्ज हैं.

बंदूक की नोक पर कैश वैन में लूट की कोशिश, बदमाशों से भिड़ा सुरक्षा गार्ड

  • भांजे ने मामा के ऊपर की फायरिंग

वन रक्षक विनोद शर्मा पर फायरिंग करने वाला आरोपी कोई ओर नहीं, बल्कि वनरक्षक का भांजा मोनू शर्मा था. बताया जा रहा है कि आरोपी मोनू ने तीन वर्ष पूर्व अपने पिता सुरेश शर्मा की हत्या करने के बाद, मोनू ने अपने पिता के 5 भाई और दो भतीजों पर पिता की हत्या का झूठा मामला दर्ज कराया था. जिस पर से आरोपी मोनू के मामा विनोद शर्मा ने पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से जांच कराई थी. इसी बात को लेकर मोनू शर्मा अपने मामा विनोद से रंजिश रखने लगा, जिसको लेकर मोनू ने अपने मामा के ऊपर फायरिंग करने की घटना को अंजाम दिया. जौरा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details