मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रेत माफिया और वन विभाग में फायरिंग: चपेट में आने से ग्रामीण की मौत, वन विभाग के 9 कर्मचारियों पर केस दर्ज - Firing in Morena

मुरैना में वन विभाग और रेत माफियाओं के बीच हुई गोलीबारी में एक किसान की मौत हो गई. अपने किसान भाई की मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. वन विभाग के 9 कर्मचारियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.

police investigation
घटनास्थल पर पुलिस

By

Published : Jun 13, 2021, 12:03 PM IST

Updated : Jun 13, 2021, 12:23 PM IST

मुरैना। वन विभाग और रेत माफियाओं के बीच हुई गोलीबारी में एक किसान की मौत हो गई. दरअसल, रेत माफिया चंबल नदी से अवैध रेत भरकर ट्रैक्टर में सवार थे जब वन विभाग की टीम ने रोकने का प्रयास किया. पुलिस को देख ट्रैक्टर चालक ने गाड़ी की रफ्तार तेज कर दी. तभी दोनों तरफ से फायरिंग होने लगी, जिसकी चपेट में आने से एक किसान की मौत हो गई. ग्रामीणों के हंगामे के बाद विन विभाग के 9 कर्मचारियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है.

रेत माफिया और वन अमले के बीच गोलीबारी

आक्रोशित ग्रामीणों ने वन विभाग की टीम पर किया हमला

किसान की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने वन विभाग की टीम पर हमला कर दिया. ग्रामीणों के हंगामे से घबराई वन विभाग की टीम गाड़ी छोड़कर भाग गई. स्थिति की गंभीरता कोे देखते हुए मुरैना से अतिरिक्त पुलिस बल नगरा भेजा गया है. वहीं पुलिस के वरिष्ठ अफसर भी घटनास्थल की ओर रवाना हो गए हैं.

मौके पर पहुंचे आला अधिकारी

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए. गांव में तनाव की स्थिति को नियंत्रित करने के लिए लोगों को समझाने की कोशिश कर रहे हैं. इस दौरान वन विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं, जिनके साथ ग्रामीणों ने तोड़फोड़ भी की है. वन विभाग के अधिकारियों के वाहनों पर ग्रामीणों ने पथराव कर क्षतिग्रस्त कर दिया है.

satna news: पूर्व सरपंच ने खुद को गोलीमार कर की आत्महत्या

45 वर्षीय किसान महावीर सिंह तोमर को गोली तब लगी जब वो सुबह शौच के लिए जा रहा था. उस समय वन विभाग की टीम अवैध रेत का परिवहन कर रहे ट्रैक्टर की घेराबंदी के लिए प्रयासरत थी. इसी दौरान दोनों ओर से फायरिंग हुई और किसान उसकी चपेट में आ गया. किसान की मौत के बाद पूरे क्षेत्र में तनाव की स्थिति है. ग्रामीण वन विभाग के अधिकारियों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने की मांग पर अड़े हैं.

Last Updated : Jun 13, 2021, 12:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details