मुरैना। जिले के अम्बाह थाना क्षेत्र के रुअर गांव में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में 5 हजार का इनामी बदमाश घायल हो गया. पिछले काफी वक्त से फरार चल रहे गब्बर तोमर के पैर में गोली लगी है, इलाज के लिए उसे अम्बाह अस्पताल ले गए, जहां से उसे ग्वालियर रेफर कर दिया गया.
पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़, गोली लगने से घायल हुआ फरार अपराधी - इनामी बदमाश गब्बर तोमर
रुअर गांव में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई फायरिंग में फरार अपराधी गब्बर तोमर के पैर में गोली लगी गई. जिले फिलहाल अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है.
दरअसल ग्वालियर क्राइम ब्रांच पुलिस ने हत्या के मामले में फरार आरोपी को पकड़ने के लिए दबिश दी, बदमाश ने पुलिस को देख फायरिंग शुरू कर दी, पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की. जिसमें बदमाश घायल हो गया.
ग्वालियर के हजीरा थाना क्षेत्र के तहत प्रॉपर्टी डीलर की हत्या के मामले में रुअर गांव का रहने वाला बदमाश गब्बर तोमर नामजद है, वह फरार चल रहा था. ग्वालियर से क्राइम ब्रांच और हजीरा थाना पुलिस आरोपी गब्बर की तलाश में रुअर गांव गई थी. पुलिस ने रुअर गांव में आरोपी के घर को घेर लिया, जिसके बाद पुलिस को देखकर गब्बर ने उन फायरिंग कर दी और भागने लगा. जवाबी फायरिंग में पुलिस की गोली उसके पैर में लग गई.