मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आतिशबाजी के दौरान घायल आरक्षक की हुई मौत, अधिकारियों ने जताया शोक - पुलिस अधिकारी

आतिशबाजी के दौरान घायल आरक्षक जितेंद्र गुर्जर की दिल्ली स्थित एम्स में इलाज के दौरान मौत हो गई. आरक्षक की मौत पर पुलिस अधिकारियों ने गहरा दुख प्रकट किया है.

घायल आरक्षक जितेंद्र गुर्जर की एम्स में मौत

By

Published : Oct 30, 2019, 9:06 PM IST

मुरैना। जौरा पुलिस थाने में आतिशबाजी के दौरान हुए विस्फोट में घायल आरक्षक जितेंद्र गुर्जर की उपचार के दौरान दिल्ली में मौत हो गई. घायल आरक्षक जितेंद्र विस्फोट में बुरी तरह से घायल हो गए थे. जिन्हें इलाज के लिए दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती कराया गया था, जहां आरक्षक ने दम तोड़ दिया.

उल्लेखनीय है कि पुलिस थाना जौरा में गत 18 अक्टूबर को अवैध रूप से बिक्री की जा रही आतिशबाजी पकड़ कर थाने लाई गई थी. आतिशबाजी का सामान कंप्यूटर कक्ष के बाहर रखा गया था. तभी अचानक आतिशबाजी में जबरदस्त विस्फोट हो गया. जिससे वहां मौजूद जितेंद्र गुर्जर और दो अन्य पुलिसकर्मी सहित चार लोग बुरी तरह से झुलस गए.

इस दौरान आरक्षक जितेंद्र गुर्जर को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल से ग्वालियर रेफर किया गया. जहां आरक्षक की तबीयत में कोई सुधार नहीं होने पर उपचार के लिए दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

इलाज के दौरान आरक्षक जितेंद्र गुर्जर की दोपहर अचानक उनकी हालत बिगड़ गई. जिसके बाद उन्होंने दम तोड़ दिया. पुलिस अधिकारियों ने आरक्षक की मौत को दु:खद बताते हुए शोक जताया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details