मुरैना। जौरा पुलिस थाने में आतिशबाजी के दौरान हुए विस्फोट में घायल आरक्षक जितेंद्र गुर्जर की उपचार के दौरान दिल्ली में मौत हो गई. घायल आरक्षक जितेंद्र विस्फोट में बुरी तरह से घायल हो गए थे. जिन्हें इलाज के लिए दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती कराया गया था, जहां आरक्षक ने दम तोड़ दिया.
उल्लेखनीय है कि पुलिस थाना जौरा में गत 18 अक्टूबर को अवैध रूप से बिक्री की जा रही आतिशबाजी पकड़ कर थाने लाई गई थी. आतिशबाजी का सामान कंप्यूटर कक्ष के बाहर रखा गया था. तभी अचानक आतिशबाजी में जबरदस्त विस्फोट हो गया. जिससे वहां मौजूद जितेंद्र गुर्जर और दो अन्य पुलिसकर्मी सहित चार लोग बुरी तरह से झुलस गए.