मुरैना। कृषि परिक्षेत्र नूराबाद में काम करने वाले डेढ़ दर्जन मस्टरकर्मियों को सहायक संचालक ने क्षेत्र में काम करने से रोकते हुए सेवा से अलग कर दिया है, जिसकी शिकायत लेकर मस्टरकर्मी कलेक्ट्रेट पहुंचे.
मस्टरकर्मियों को सहायक संचालक ने किया ऑउट, कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश - वेतन
मुरैना के कृषि परिक्षेत्र नूराबाद में काम करने वाले डेढ़ दर्जन मस्टरकर्मियों को सहायक संचालक ने काम से निकाल दिया.
मस्टरकर्मियों ने कलेक्टर को अपनी समस्या बताई और सहायक संचालक पर उनके स्थान पर उत्तर प्रदेश से आए संचालक रिश्तेदारों को भर्ती करने का आरोप लगाया है. कलेक्टर ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के आदेश दिए हैं, जिसकी जिम्मेदारी डिप्टी कलेक्टर को सौंपी गई है. कृषि विभाग का क्षेत्र नूराबाद में है, जिसमें समय-समय पर विभिन्न फसलों के शोध एवं प्रमाणीकरण हेतु नए-नए उन्नत किस्म के बीजों की फसलें पैदा की जाती हैं.
नूराबाद स्थित कृषि क्षेत्र में बरसों से काम करने वाले मस्टरकर्मियों को परिक्षेत्र के सहायक संचालक पर प्रताड़ित करने, नियमानुसार वेतन भुगतान नहीं करने जैसे कई आरोप लगे हैं. उन्होंने बताया कि विरोध करने पर उन्हें सेवा से पृथक करने की धमकी दी जाती थी. हाल ही में लगभग डेढ़ दर्जन मजदूरों को सहायक संचालक ने सेवा से पृथक भी कर दिया, जिसकी शिकायत लेकर उन्होंने कलेक्टर को अपनी पीड़ा सुनाई.