गायों की मौत पर प्रशासन सख्त, गोशाला प्रबंधन के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत दर्ज होगी FIR - पशुपालन मंत्री लाखन सिंह यादव
देवरी की गोशाला संचालन समिति के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया जाएगा, कलेक्टर ने प्रबंधन समिति के खिलाफ ये कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं.
गायों की मौत पर प्रशासन सख्त
मुरैना। देवरी गोशाला में लगातार हो रही गायों की मौत के बाद कलेक्टर ने संचालन समिति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है और समिति के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत आपराधिक मामला दर्ज करने के निर्देश पुलिस को दिए हैं, वहीं दो शासकीय कर्मचारियों को भी निलंबित किया है और एक पशु चिकित्सक की दो वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश उपसंचालक पशुपालन विभाग को दिए हैं.
कलेक्टर ने 11 सदस्य नई समिति बनाने की बात कही है.बता दें, पिछले 6 महीने में दो हजार से अधिक गायों की मौत हुई थी, जिसके बाद निरीक्षण के दौरान भी प्रभारी मंत्री और प्रशासनिक अधिकारियों को आधा सैकड़ा गायें मृत अवस्था में मिली थी.
Last Updated : Aug 19, 2019, 10:20 PM IST