मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गायों की मौत पर प्रशासन सख्त, गोशाला प्रबंधन के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत दर्ज होगी FIR - पशुपालन मंत्री लाखन सिंह यादव

देवरी की गोशाला संचालन समिति के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया जाएगा, कलेक्टर ने प्रबंधन समिति के खिलाफ ये कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं.

गायों की मौत पर प्रशासन सख्त

By

Published : Aug 19, 2019, 8:15 PM IST

Updated : Aug 19, 2019, 10:20 PM IST

मुरैना। देवरी गोशाला में लगातार हो रही गायों की मौत के बाद कलेक्टर ने संचालन समिति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है और समिति के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत आपराधिक मामला दर्ज करने के निर्देश पुलिस को दिए हैं, वहीं दो शासकीय कर्मचारियों को भी निलंबित किया है और एक पशु चिकित्सक की दो वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश उपसंचालक पशुपालन विभाग को दिए हैं.

गायों की मौत पर प्रशासन सख्त
अभी हाल में ही जिले के प्रभारी और पशुपालन मंत्री लाखन सिंह यादव ने देवरी स्थित गोशाला का औचक निरीक्षण किया था. इस दौरान संचालन समिति को गायों की मौत के लिए जिम्मेदार माना था. संचालन समिति एवं नगर निगम द्वारा तैनात किए गए कर्मचारियों के निरीक्षण के दौरान लापरवाही सामने आने पर प्रभारी मंत्री ने प्रशासन को निर्देशित कर सख्त कदम उठाने के लिए कहा था. जिस पर कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक के बाद ये निर्णय लिया है कि गोशाला संचालन समिति में काम में लापरवाही करने कर्मचारियों के विरुद्ध पशु क्रूरता अधिनियम के तहत आपराधिक मामला दर्ज किया जाएगा.
कलेक्टर ने 11 सदस्य नई समिति बनाने की बात कही है.बता दें, पिछले 6 महीने में दो हजार से अधिक गायों की मौत हुई थी, जिसके बाद निरीक्षण के दौरान भी प्रभारी मंत्री और प्रशासनिक अधिकारियों को आधा सैकड़ा गायें मृत अवस्था में मिली थी.
Last Updated : Aug 19, 2019, 10:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details