मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

चंबल से रेत चोरी के केस में  सरकारी अफसर, इंजीनियर, ठेकेदार पर FIR, लटकी गिरफ्तारी की तलवार - मुरैना न्यूज

सरकारी निर्माण में चंबल रेत का उपयोग करने पर एसडीओ श्रद्धा पांढरे द्वारा दिये गए आवेदन के बाद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. मामले में सिटी कोतवाली थाना पुलिस ने दो अलग-अलग एफआईआर दर्ज कर ली हैं

Morena news
मुरैना न्यूज

By

Published : Jul 13, 2021, 5:02 AM IST

Updated : Jul 13, 2021, 6:50 AM IST

मुरैना।महिला पुलिस थाने में चंबल नदी के अवैध रेत के उपयोग का मामला सामने आया है. रेत की चोरी के मामले में सिटी कोतवाली थाना पुलिस ने दो अलग-अलग एफआईआर दर्ज कर ली हैं. वन विभाग की एसडीओ श्रद्धा पांढरे द्वारा दिये गए आवेदन के बाद पुलिस ने अवैध रेत का उपयोग सरकारी निर्माण में करने पर पुलिस हाउसिंग बोर्ड के एसडीओ, सब इंजीनियर और ठेकेदार पर मामला दर्ज किया है.

जल्द गिरफ्तारी के आदेश
वहीं, जब्त किए गए चंबल के रेत की चोरी के मामले में पेटी कांट्रेक्टर और ठेकेदार पर एफआईआर दर्ज की गई है. संभवत: ये जिले का पहला मामला है, जब सरकारी बिल्डिंग में चंबल के रेत का उपयोग करने पर ठेकेदार सहित सरकारी विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज किया गया है. वहीं पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

अवैध रेत के उपयोग का मामला

एसडीओ ने की छापेमारी
गौरतलब है कि मुरैना सिटी कोतवाली थाने के पीछे बन रहे महिला थाने पर SDO पांढरे ने छापामार कार्रवाई की, जिसके बाद यहां चंबल नदी से अवैध उत्खनन कर लाया गया 12 ट्रॉली रेत पकड़ा गया था. वन विभाग ने इस रेत को जब्त किया और कार्रवाई के लिए कोतवाली में आवेदन दिया था. वहीं, बीते शनिवार-रविवार की रात में निर्माणाधीन महिला थाने पर जब्त किया गया रेत चोरी हो गया और उसकी जगह सिंध नदी का रेत रख दिया गया. इसकी सूचना मिलते ही रविवार की सुबह पांढरे ने दलबल के साथ फिर निर्माणाधीन महिला थाना स्थल पर छापा-मारा. ऐसे में यहां से जब्त किए गए 30 घनमीटर में से 28 घनमीटर चंबल का रेत चोरी हो चुका था.

इन पर दर्ज हुआ मामला
इस मामले में भी एफआईआर के लिए SDO श्रद्धा पांढरे ने सिटी कोतवाली थाना प्रभारी को आवेदन दिया था. पुलिस रविवार देर रात तक आवेदनों की जांच की बात कर रही थी, लेकिन सोमवार की दोपहर बाद दोनों आवेदनों पर अलग-अलग एफआईआर दर्ज कर ली गई. शुक्रवार 9 जुलाई के आवेदन पर पुलिस हाउसिंग के एसडीओ बृजेश जाटव, सब इंजीनियर निर्भय सिंह पाल और ठेकेदार मनीष कौशिक पर आईपीसी की धारा 379 व 414 के तहत मामला दर्ज हुआ. बता दें कि रेत चोरी मामले में पेटी कांट्रेक्टर बलवीर कुशवाह और अज्ञात पर आईपीसी की धारा 379, 406 व 414 के तहत मामला दर्ज किया गया है. वन विभाग की ओर से दोनों मामलों में फरियादी वनरक्षक सुरेन्द्र आर्य को बनाया गया है.

महिला थाने में लगाया जा रहा था चंबल नदी का रेत, एसडीओ ने की छापेमारी


वन विभाग की टीम पर 10 से अधिक बार हमला
दरअसल, जिले में वन विभाग की महिला दबंग अधिकारी श्रद्धा पांढरे की रेत माफियाओं के खिलाफ लगातार कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है. एसडीओ श्रद्धा पांढरे की कार्रवाई से रेत माफियाओं ने वन विभाग की टीम पर 10 से अधिक बार हमला भी कर चुके हैं, लेकिन इसके बाद भी पांढरे हैं कि पीछे हटने का नाम नहीं लेती.

Last Updated : Jul 13, 2021, 6:50 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details