मुरैना।महिला पुलिस थाने में चंबल नदी के अवैध रेत के उपयोग का मामला सामने आया है. रेत की चोरी के मामले में सिटी कोतवाली थाना पुलिस ने दो अलग-अलग एफआईआर दर्ज कर ली हैं. वन विभाग की एसडीओ श्रद्धा पांढरे द्वारा दिये गए आवेदन के बाद पुलिस ने अवैध रेत का उपयोग सरकारी निर्माण में करने पर पुलिस हाउसिंग बोर्ड के एसडीओ, सब इंजीनियर और ठेकेदार पर मामला दर्ज किया है.
जल्द गिरफ्तारी के आदेश
वहीं, जब्त किए गए चंबल के रेत की चोरी के मामले में पेटी कांट्रेक्टर और ठेकेदार पर एफआईआर दर्ज की गई है. संभवत: ये जिले का पहला मामला है, जब सरकारी बिल्डिंग में चंबल के रेत का उपयोग करने पर ठेकेदार सहित सरकारी विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज किया गया है. वहीं पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
एसडीओ ने की छापेमारी
गौरतलब है कि मुरैना सिटी कोतवाली थाने के पीछे बन रहे महिला थाने पर SDO पांढरे ने छापामार कार्रवाई की, जिसके बाद यहां चंबल नदी से अवैध उत्खनन कर लाया गया 12 ट्रॉली रेत पकड़ा गया था. वन विभाग ने इस रेत को जब्त किया और कार्रवाई के लिए कोतवाली में आवेदन दिया था. वहीं, बीते शनिवार-रविवार की रात में निर्माणाधीन महिला थाने पर जब्त किया गया रेत चोरी हो गया और उसकी जगह सिंध नदी का रेत रख दिया गया. इसकी सूचना मिलते ही रविवार की सुबह पांढरे ने दलबल के साथ फिर निर्माणाधीन महिला थाना स्थल पर छापा-मारा. ऐसे में यहां से जब्त किए गए 30 घनमीटर में से 28 घनमीटर चंबल का रेत चोरी हो चुका था.