मुरैना। जिले के नगरा थाना क्षेत्र के अमोलपुरा गांव में रविवार सुबह चंबल रेत से भरी टैक्टर ट्रॉली को पकड़ने के लिए अम्बाह वन विभाग की टीम उसका पीछा कर रही थी. इस दौरान वन विभाग की टीम द्वारा की गई फायरिंग से अमोलपुरा गांव निवासी महावीर सिंह तोमर की मौत हो गई. इस मामले में देर रात अम्बाह रेंज के रेंजर दीपांकर सिंह की शिकायत पर सिटी कोतवाली थाना पुलिस ने 100 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 147, 148, 149, 353, 332 294 और 427 में मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक केस डायरी नगरा थाने पहुंचा दिया है. आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी.
100 के खिलाफ मामला दर्ज
नगरा थाना क्षेत्र में गोली लगने से ग्रामीण की मौत के बाद पुलिस ने नौ वन कर्मचारियों के खिलाफ हत्या सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया था. जब इस मामले में वन विभाग के अधिकारियों ने अपनी आपत्ति दर्ज कराई तो देर रात सिटी कोतवाली थाने में 100 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया.
नगरा घाट पर हो रहा खनन
फरियादी बने अम्बाह रेंज के रेंजर दीपांकर सिंह ने सिटी कोतवाली थाना प्रभारी अतुल सिंह को बताया कि अम्बाह के वन आरक्षक रविवार सुबह चंबल के नगरा घाट पर रेत खनन और परिवहन की रेकी करने गए थे. अमोलपुरा गांव के पास टीम को रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली नजर आई, तो टीम ने उसका पीछा किया. सुबह 7 बजे करीब गांव के पास मूंग के खेत में भागने के दौरान रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली के फंस जाने पर उसे फॉरेस्ट की टीम ने जब्त कर लिया और ड्राइवर को भी गिरफ्तार कर लिया था.