मुरैना: प्रदेश में मिलावटखोरों के खिलाफ सरकार ने सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. सीएम शिवराज सिंह चौहान के सख्त रवैए के बाद पूरे प्रदेश में मिलावटखोरों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. खाद्य विभाग की टीम ने केमिकल से सिंथेटिक दूध बनाने का कारोबार करने वाले रिटायर्ड प्राचार्य सहित तीन मिलावट खोरों के खिलाफ जिले के अलग-अलग तीन थानों में एफआईआर दर्ज कराई है. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी की तैयारी कर रही है.
सिहोनियां थाने में फूड सेफ्टी अधिकारी की शिकायत पर रिटायर्ड प्राचार्य के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 सुरक्षा एवं मानक अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. उधर स्टेशन रोड थाने में जेवरा खेड़ा गांव निवासी धर्मेंद्र कुशवाहा और अम्बाह थाने में कमल शर्मा के खिलाफ भी इन्हीं धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने बहन के कमल शर्मा के गोदाम पर केमिकल, मालटोडेक्सट्रिन पाउडर, रिफाइंड ऑयल को मिलाकर नकली दूध बनते हुए पकड़ा था.
जेवरा खेड़ा गांव के धर्मेंद्र कुशवाहा को पनीर बनाने के बाद निकलने वाला पानी से दूध बनाते हुए पकड़ा था. पुलिस ने एफआईआर करने के बाद तीनों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की बात कह रही है.