मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मुरैना: MIC की बैठक आयोजित, पूर्व नगर निगम आयुक्त की वित्तीय स्वीकृतियां अमान्य घोषित - mp news

नगर निगम मुरैना में गुरुवार को एमआईसी की बैठक का आयोजन हुआ है. बैठक में पूर्व निगम आयुक्त मूलचंद वर्मा द्वारा की गई स्वीकृतियों को प्रस्ताव लाकर शून्य घोषित कर दिया गया.

MIC की बैठक आयोजित

By

Published : Aug 23, 2019, 12:21 PM IST

मुरैना। नगर निगम मुरैना में गुरुवार को एमआईसी की बैठक का आयोजन हुआ. बैठक में पूर्व नगर निगम आयुक्त मूलचंद वर्मा द्वारा दी गई स्वीकृतियों को सर्वसम्मति से शून्य घोषित कर दिया गया. ये ठेकेदारों के बीच भी खासी चर्चा का विषय बना हुआ है. एमआईसी की बैठक में 17 बिंदुओं पर चर्चा की गई.

MIC की बैठक आयोजित


पूर्व नगर निगम आयुक्त मूलचंद वर्मा के शासन द्वारा ट्रांसफर आदेश जारी होने के बाद चहेते ठेकेदारों को लाभ पहुंचाने के लिए लगभग 50 करोड़ के निर्माण कार्यों को वित्तीय स्वीकृति प्रदान की थी, जो नियम विरुद्ध होने के कारण एमआईसी ने बैठक में प्रस्ताव लाकर उसे अमान्य घोषित कर दिया.


नगर निगम मुरैना द्वारा वसूल किए जाने वाले स्थायी कर जैसे जलकर, संपत्ति कर और प्रकाश कर की वसूली ना होने से निगम पर वित्तीय भार पड़ने लगा था और आर्थिक स्थिति बिगड़ रही थी. इससे विकास कार्य प्रभावित हो रहे थे. इसे ध्यान में रखते हुए नगर निगम मुरैना ने लगभग 30 करोड़ से अधिक के लंबित करों को वसूल करने के लिए अभियान चलाने का निर्णय लिया है, ताकि करों की वसूली जल्द से जल्द हो और अधोसंरचना विकास कार्य शुरू किए जा सकें. यही नहीं आगामी 14 सितंबर को लगने वाली लोक अदालत में लगभग 2 करोड़ से अधिक टैक्स वसूली का लक्ष्य रखा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details