मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खाने को लिए 'नए-पुराने' भाजपाई, कांग्रेस ने ली चुटकी

मुरैना में बीजेपी के जिलाध्यक्ष योगेश पाल गुप्ता और सिंधिया समर्थक हरिओम शर्मा में विवाद हो गया है. इस दौरान दोनों में धक्का-मुक्की शुरू हो गई.

fight between Scindia supporter and BJP leader
सिंधिया समर्थक और बीजेपी नेता के बीच हुई धक्का-मुक्की

By

Published : Mar 16, 2021, 10:55 PM IST

मुरैना। बीजेपी में ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक और जिला अध्यक्ष में भिड़ंत का वीडियो सामने आया है. वीडियो में बीजेपी के जिलाध्यक्ष योगेश पाल गुप्ता और सिंधिया समर्थक हरिओम शर्मा में विवाद होते दिखाई दे रहा है.

सिंधिया समर्थक और बीजेपी नेता के बीच हुई धक्का-मुक्की

ये है पूरा मामला

आगामी निकाय चुनाव की तैयारियों में जुटी भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर मुरैना पहुंचे. मुरैना में बीजेपी कार्यकर्ता के घर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भोजन करने पहुंचे थे, उनके साथ केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी थे. बीजेपी के सिंधिया समर्थक नेता हरिओम शर्मा को अंदर जाने से रोका गया, जिस पर वो भड़क गए और जिला अध्यक्ष योगेश पाल गुप्ता से उनका विवाद हो गया. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच तीखी बहस हुई फिर धक्का-मुक्की शुरू हो गई. दोनों नेताओं को आपस में झगड़ते देख वहां मौजूद बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर समेत अन्य बीजेपी नेताओं ने दोनों को काफी समझाया.

कांग्रेस ने कहा- सिंधिया समर्थकों की बीजेपी में दुर्दशा

इस मामले को लेकर कांग्रेस ने चुटकी लेते हुए कहा कि भोजन को पहुंचे सिंधिया समर्थक को भगाया, गाली और हाथापाई से बीजेपी ने किया सम्मान. सम्मान की आड़ में मातृ संस्था को धोखा देने और जनादेश का सौदा कर बीजेपी में पंहुचने वाले सिंधिया समर्थकों को खूब दुत्कार और लत्कार मिल रही है. कांग्रेस में अर्श पर थे, बीजेपी में फर्श भी नसीब नहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details