मुरैना। शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के बैरियर चौराहे के पास सुभाष पेट्रोल पंप पर आज दोपहर बस में डीजल डालने को लेकर हुए विवाद में बस ड्राइवर और उसके दो साथियों ने पेट्रोल पंप कर्मचारी के साथ मारपीट कर दी. पेट्रोल पंप कर्मचारी के साथ हुई मारपीट की घटना पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जिसे लेकर पेट्रोल पंप कर्मचारी सिविल लाइन थाने में बस ड्राइवर की शिकायत करने पहुंचा. कर्मचारी ने सिविल लाइन थाने के स्टाफ पर आरोप लगाए हैं कि उसकी कोई सुनवाई नहीं कर रहा है.
4100 रुपये का डलवाया था डीजल
बता दें कि मुंगावली निवासी मुकेश कुमार जाटव मुरैना प्राइवेट बस स्टैंड के सामने सुभाष पेट्रोल पंप पर काम करता है. मुकेश के साथ हुई मारपीट की घटना के बाद वो सिविल लाइन थाने पहुंचा. जहां उसने बताया कि गुरुवार दोपहर पेट्रोल पंप पर बस (एमपी 06 पीजी 0669) में डीजल डलवाने के लिए बस चालक देवेंद्र डंडोतिया आया. बस चालक ने 4100 रुपए का डीजल डलवाया.