मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मुरैना: फोम फैक्ट्री में घंटों मशक्कत के बाद पाया गया आग पर काबू, करोड़ों का नुकसान - बानमोर स्थित फोम फैक्ट्री में भीषण आग

मुरैना जिले में फोम की फैक्ट्री में लगी आग पर लगभग 5 से 6 घंटे के बाद काबू पा लिया गया है. आग पर काबू पाने के लिए 30 से 35 फायर ब्रिगेड लगी हुई थी. वहीं इस आगजनी में करोड़ों का नुकसान होना बताया जा रहा है.

fire in foam factory
फोम की फैक्ट्री में भीषण आग

By

Published : Nov 13, 2020, 4:10 PM IST

Updated : Nov 13, 2020, 8:27 PM IST

मुरैना।ग्वालियर और मुरैना सीमा से लगे सबसे बड़े औधोगिक क्षेत्र बानमोर स्थित फोम फैक्ट्री में लगी भीषण आग पर काबू पा लिया गया है. आग इतनी भीषण थी कि लगभग 5 से 6 घंटे में काबू पाया जा सका. इस पूरी आगजनी में करोड़ों रुपए का नुकसान का आंकलन किया जा रहा है.

घंटों मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू

मालनपुर फायर ब्रिगेड के प्रभारी ने बताया आग पर काबू पाने के लिए 30 से 35 फायर ब्रिगेड लगाई गई थी. जिसमें मुरैना, ग्वालियर और मालनपुर से 7-8 फायर बिग्रेड बुलाई गई तब जाकर आग पर काबू किया जा सका. फैक्ट्री के गोदाम के शटर को तोड़कर आग बुझाई गई और कुछ मदद जेसीबी मशीन की भी ली गई. फायर प्रभारी के अनुसार आग के दौरान फैक्ट्री में रखे सिलेंडर भी फटे हैं. आग लगने से फोम फैक्ट्री का एक प्लांट ओर एक गोदाम पूरी तरह जलकर खाक हो गया है.

सूचना मिलते ही बानमौर थाना पुलिस के साथ एसपी अनुराग सुजानिया भी मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का जायजा लिया. आगजनी देखने के लिए जमा हुई भीड़ को पुलिस की मदद से भगाया गया. पुलिस का कहना है कि अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है. आसपास की फायर ब्रिगेड बुलाई गई तब जाकर 6 घंटे से अधिक समय के बाद आग पर काबू पाया जा सका. इस आगजनी में 5 मजदूर के झुलसने की जानकारी मिली है. घायल मजदूरों में से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है. जिनको ग्वालियर अस्पताल में रेफर किया गया है. दो मजदूरों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.

जानकारी के अनुसार इस फोम फैक्ट्री में पहले भी दो बार आग लग चुकी हैं, हालांकि अभी आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. बताया जा रहा है कि फोम फैक्ट्री के अंदर एक प्लांट आग से पूरी तरह से तबाह हो गया है.

Last Updated : Nov 13, 2020, 8:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details