मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

फर्टिलाइजर कंपनी ने किसानों को दिया नकली खाद, फसल हुई बर्बाद, किसान पहुंचे थाने

ग्वालियर के हरिचंद बसई गांव के किसानों को सुरोठिया बायोफर्टिलाइजर्स कंपनी ने एक लाख का नकली खाद बेच दिया, जिससे किसानों की फसल और पैसा बर्बाद हो गया. अब इसकी शिकायत किसानों ने सिविल लाइन थाने में की है.

Fertilizer company gave fake manure to farmers in harichand basai village gwalior
किसानों के बेचा नकली खाद

By

Published : Dec 11, 2019, 9:45 PM IST

मुरैना। जिले के हरिचंद बसई गांव में किसानों के साथ फर्टिलाइजर कंपनी के ठगी करने का मामला सामने आया है. ठग कंपनी ने किसानों को लगभग एक लाख रुपए की खराब खाद बेच दी, जिसको अपनी फसल में डालने के बाद उनकी फसलें बर्बाद हो गई. इसकी शिकायत लेकर सभी किसान सिविल लाइन थाना पहुंचे.

किसानों के बेचा नकली खाद

किसानों के अनुसार 28 सितंबर को ग्वालियर की सुरोठिया बायो फर्टिलाइजर्स लिमिटेड कंपनी के लोग डीएपी खाद बेचने गांव आए थे. जहां पर धरतीपुत्र के नाम का डीएपी खाद किसानों को बेचा गया था. कंपनी ने किसानों को अपने जाल में फंसाने के लिए छ: बोरी खाद खरीदने पर एक बोरी मुफ्त देने का लालच दिया था.

कंपनी ने किसानों को खाद खरीदने की रसीद भी दी थी. जिस खेत में इस नकली खाद का उपयोग किया गया है उस खेत में फसल ही नहीं हुई है. किसानों ने इस खाद को गेहूं और सरसों की बोवनी से पहले अपने खेतों में डाला था. पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर किसानों को जांच करने का आश्वासन दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details