मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सरपंच की शिकायत करने पर पिता-पुत्र की पिटाई, अस्पताल में भर्ती

मुरैना जिले के ग्राम भिडौसा में सरपंच की शिकायत करने वाले व्यक्ति की जमकर पिटाई कर दी गई. जिसमें शिकायतकर्ता और उसका बेटा घायल हो गया. दोनों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

Father-son beaten for complaining sarpanch to collector
सरपंच की शिकायत करने पर पिता-पुत्र की पिटाई

By

Published : Nov 10, 2020, 2:10 AM IST

मुरैना। सिहोनियां थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत भिडौसा में सरपंच की शिकायत कलेक्टर से करने वाले शिकायत कर्ता महेंद्र सिंह तोमर और उसके लड़के की सरपंच ने लाठी डंडों से जमकर पिटाई कर दी, जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए, दोनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

दरअसल, सरपंच ने ग्रामीणों से उनकी मजदूरी ही छीन ली है, जहां मनरेगा के तहत मजदूरों से सड़क बनाई जानी है, लेकिन सरपंच मजदूरों से न बनवाकर जेसीबी मशीन से सड़क का निर्माण कराया जा रहा है. सरपंच द्वारा गांव के अन्य कार्यों की राशि आहरण कर ली है. लेकिन कार्य एक भी नहीं कराए गए है. जिसकी शिकायत गांव के ही महेंद्र सिंह तोमर ने कलेक्टर सहित अन्य अधिकारियों से की थी. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. वहीं शिकायत से नाराज सरपंच छविराम सिंह तोमर और साथियों ने शिकायत कर्ता महेंद्र सिंह तोमर ओर उसके लड़का रामशंकर तोमर की लाठी डंडों से पिटाई कर दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details