मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

किसानों के फायदे के लिए उद्यानिकी मिशन से जोड़ने की कोशिश की जाएगी- उद्यानिकी मंत्री - Horticulture Minister visits Morena

उद्यानकी मंत्री भारत सिंह कुशवाहा एक दिवसीय दौरे पर मुरैना पहुंचे, इस दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए मंत्री ने कहा कि चंबल के मुरैना, भिंड, शिवपुरी और श्योपुर के इलाकों को उद्यानिकी मिशन में जोड़ने की कोशिश की जाएगी.

Minister visit
मंत्री का दौरा

By

Published : Sep 7, 2020, 12:44 AM IST

मुरैना। जिले में मध्यप्रदेश सरकार के उद्यानकी मंत्री भारत सिंह कुशवाहा एक दिवसीय दौरे पर मुरैना पहुंचे. उप चुनावों को लेकर बीजेपी हर मोर्चे पर अपनी पकड़ बनाकर चलना चाहती है. मंत्री भारत सिंह कुशवाहा को लेकर बीजेपी ने कुशवाहा समाज के वोटों में सेंध लगाने की कोशिश की है. मंत्री भारत सिंह ने इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए, चंबल के जिलों को उद्यानिकी मिशन से जुड़ने की बात कही है.

मंत्री का दौरा

मंत्री ने बताया कि बानमौर में एक्सीलेंस सेंटर बनाकर क्षेत्र के किसानों को उनकी फसलों से जोड़ने की कोशिश की जा रही है. मंत्री ने कहा कि चंबल के मुरैना, भिंड, शिवपुरी और श्योपुर के इलाकों को उद्यानिकी मिशन में जोड़ने की कोशिश की जाएगी. इस क्षेत्र में किसान रबी और खरीफ की फसलों के सहारे ही रहता है, अब उनको उद्यानिकी से जोड़कर तीन से चार फसलों को 1 साल में करने के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details