मुरैना। सबलगढ़ विधानसभा अंतर्गत रामपुर घाटी क्षेत्र की 12 ग्राम पंचायतों के किसान पानी की किल्लत के चलते 7 दिन से भूख हड़ताल पर बैठे हैं. लेकिन किसानों की सुनवाई करने के लिए अभी तक कोई अधिकारी नहीं पहुंचा है.
सात दिन से भूख हड़ताल पर बैठे किसान, पानी की किल्लत से हैं परेशान - अनिष्चितकालीन भूख हड़ताल
मुरैना के रामपुर घाटी क्षेत्र के 12 ग्राम पंचायतों के किसान पानी की किल्लत के कारण परेशान हैं. जिसके चलते 7 दिन से अनिश्चकालीन भूख हड़ताल पर बैठे हैं.
मुरैना की सबलगढ़ विधानसभा में पानी की किल्लत के चलते कई क्षेत्रों के किसान परेशान हैं. लोगों को खेती करने के लिए तो दूर, पीने के लिए भी पानी नही मिल रहा है. जिसके क्षेत्र रामपुर घाटी में 10 फरवरी से 12 ग्राम पंचायतों के किसान सत्याग्रह आंदोलन कर धरना दे रहे हैं. क्षेत्र में पानी की समस्या आज से ही नहीं है. जहां हर बार जनप्रतिनिधि केवल आश्वासन देकर चले जाते हैं और यहां रहने वाले किसान परेशान हैं. हालात ये है कि गांव के जवान दूसरे शहरों में जाकर मजदूरी करने को मजबूर हैं. गांव में केवल बूढे़ और महिलाएं ही रह गए हैं.