मुरैना। कैलारस में संयुक्त किसान मोर्चा और अखिल भारतीय किसान सभा के नेतृत्व में महंगाई के विरोध में प्रदर्शन किया गया. किसान संगठनों ने गैस सिलेंडर रखकर रसोई गैस के बढ़ते दामों का विरोध किया. साथ ही राजधानी दिल्ली की सीमाओं पर 7 महीने से जारी किसान आंदोलन का भी समर्थन किया.
महंगाई के विरोध में प्रदर्शन
विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा है कि बढ़ती महंगाई ने लोगों की जीना मुश्किल कर दिया है. पेट्रोल-डीजल, खाद्य तेल सहित सभी वस्तुओं पर 42% महंगाई बढ़ी है. किसान संगठनों ने आरोप लगाया कि केन्द्र और राज्य सरकार कॉर्पोरेट्स के लिए काम कर रहे हैं. आम जनता से उनका कोई लेना-देना नहीं है, इस कारण जनता को सड़क पर उतरकर विरोध करना पड़ रहा है.