मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मुरैना: कृषि कानून के खिलाफ किसानों ने किया धरना प्रदर्शन - कृषि कानून का विरोध

कैलारस कस्बे में अखिल भारतीय किसान सभा के नेतृत्व में किसानों ने कृषि कानूनों के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया, जहां इस दौरान चक्काजाम की स्थिति भी निर्मित हो गई.

Farmers protest against agriculture law
कृषि विरोधी कानून के खिलाफ धरना प्रदर्शन

By

Published : Dec 4, 2020, 7:03 AM IST

मुरैना। एक तरफ जहां दिल्ली में किसानों का बड़े स्तर पर धरना प्रदर्शन चल रहा है, तो वहीं जिले में भी इसकी शुरुआत हो गई है. कैलारस कस्बे की पुरानी सब्जी मंडी तिराहे पर अखिल भारतीय किसान सभा के बैनर तले किसानों ने कृषि विरोधी कानूनों के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया. 500 से अधिक किसानों ने पहले तो धरना प्रदर्शन किया, उसके बाद एमएस रोड पर चक्काजाम कर दिया.

चक्काजाम की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस के आला अधिकारी पहुंचे, जहां सभी को समझाइश दी गई. हालांकि, जब किसानों ने जाम खोलने से मना कर दिया, तो पुलिस ने तुरंत 250 से अधिक लोगों की गिरफ्तारी कर दी. इस दौरान पुलिस अधिकारियों और किसानों के बीच नोक-झोंक की स्थिति बन गई, जिसके बाद सभी को अस्थाई जेल भेजा गया, जहां से उनको कुछ देर बाद रिहा किया गया. किसानों के अनुसार जब तक केंद्र सरकार कृषि विरोधी कानूनों को वापस नहीं लेगी, तब तक वह धरना प्रदर्शन करते रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details