मुरैना। एकता परिषद के नेतृत्व में दिल्ली आंदोलन के लिए जा रहे किसानों के दल को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक महेश दत्त मिश्रा ने कहा कि सरकार सामाजिक संगठनों और राजनीतिक दलों पर किसानों को भ्रमित करने का आरोप लगा रही है. जबकि सच्चाई यह है प्रदेश का मुख्यमंत्री, देश का कृषि मंत्री और देश का प्रधानमंत्री स्वयं दिग्भ्रमित हैं. इसलिए सभी किसान अपने आप को योद्धा समझें और इस लड़ाई में डटे रहें. साथ ही उनका नेतृत्व कर रहे एकता परिषद के पीवी राजगोपाल को इस आंदोलन की मुरैना जिले से शुरुआत करने के लिए धन्यवाद भी दिया और कहा कि जब तक किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं होता तब तक वह मैदान में डटे रहें.
एकता परिषद के नेतृत्व में मुरैना से दिल्ली के लिए रवाना हुए किसानों ने आज दूसरे दिन तक 15 किलोमीटर की दूरी तय की है और आज रात नेशनल हाईवे किनारे एक बाधा गांव पर विश्राम किया जाएगा. जबकि बीते दिन जिले में आम सभा को संबोधित करने के बाद राजू भाई के नेतृत्व में किसानों का दल पैदल रवाना हुआ था, जो शहर से 6 किलोमीटर दूर तक चला और घराना हनुमान मंदिर पर रात्रि विश्राम किया.