मुरैना।कोरोना काल में किसानों की समस्याएं खत्म होने की नाम नहीं ले रही हैं. अब सहकारी समितियों में यूरिया खाद की किल्लत हो रही है. जिससे किसान परेशान है. शहर की कृषि उपज मंडी परिसर में स्थि सहकारी संस्था के गोदाम पर पिछले तीन दिनों से किसानों को खाद नहीं मिल रहा है. किसान घंटों तक लाइन में लगे रहते हैं और बाद में कह दिया जाता है कि खाद खत्म हो गया है. आखिरकार किसानों का सब्र टूट गया और खाद वितरण नहीं होने नाराजगी जताई और जमकर नारेबाजी की.
यूरिया के लिए किसान हो रहे परेशान, अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान
मुरैना में यूरिया की कमी के चलते किसान परेशान हो रहे हैं. किसानों ने सरकारी अधिकारियों पर यूरिया की ब्लेक मार्केटिंग का आरोप लगाया है.
किसानों ने अधिकारियों पर बाजार में यूरिया की ब्लेक मार्केटिंग का आरोप लगाया है. जिसके चलते किसानों को खाद उपलब्ध नहीं कराया जा रहा. किसानों का कहना है कि इन केंद्रों पर कोई सुविधाएं भी मुहैया नहीं कराई गईं हैं. किसानों के लिए पीने के पानी का इंतजाम तक नहीं है.
हालांकि अधिकारियों का कहना है कि जिले के लिए पांच हजार 165 मीट्रिक टन यूरिया उपलब्ध है. एक किसान को आधार कार्ड पर 10 बोरी ही खाद दिया जा रहा है. लेकिन बाजार बंद होने से भीड़ होने लगी है. जिसकी वजह से खाद वितरण में परेशानी हो रही है. डीएमओ एमएस राजपूत ने बताया कि इस संबंध में पुलिस को पत्र लिखा गया है, ताकि खाद बांटने में परेशानी न हो और यहां शांति व्यवस्था बनी रहे.