मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सरसों के सहीं दाम नहीं मिलने से किसान परेशान, दो घंटे बंद रही मंडी - morena farmer protest

मुरैना जिला कृषि उपज मंडी में किसानों ने हंगामा कर दिया. किसानों द्वारा सरसो के सही दाम नहीं मिलने को लेकर हंगामा किया गया.

Farmers accused of paying a lower price.
किसानों ने कम दाम देने का लगाया आरोप.

By

Published : Mar 19, 2021, 10:36 PM IST

मुरैना। जिलेकी कृषि उपज मंडी में किसानों ने हंगामा कर दिया. सरसो बिक्री को लेकर लगातार तीसरे दिन भी किसानों ने जमकर हंगामा किया. सरसो के सहीं दाम नहीं मिलने के आरोप लगाते हुए किसानों ने हंगामा किया, वहीं व्यापारियों ने खरीदी बंद कर दी. इसके बाद किसानों ने कृषि उपज मंडी कार्यालय का घेराव भी किया. हंगामे के कारण दो घंटे से ज्यादा समय तक मंडी में खरीदी बंद रही. हंगामे की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एसडीएम, तहसीलदार, सीएसपी और मंडी प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद व्यापारी माने, फिर सरसो की बोली शुरू हो सकी. किसानों का कहना है कि सरसो के भाव 5100 रुपये क्विंटल से ज्यादा चल रहा है. लेकिन व्यापारी एकजुट होकर सरसो के भाव 4500 से 4600 रुपए क्विंटल ही लगा रहे हैं.

शाजापुर: उपज मंडी में नकद भुगतान को लेकर किसानों का हंगामा

किसान झूठ बोले रहे हैं, सचिव
कृषि उपज मंडी में हंगामा खत्म होने के बाद मंडी सचिव ने पुलिस की मौजूदगी में दोबारा बोली शुरू करवाई. दोबारा बोली में जिस सरसो के दाम व्यापारियों ने 4200 रुपए क्विंटल बताए उसे 5000 से 5100 रुपए क्विंटल में खरीदा. वहीं मंडी सचिव का कहना है कि हंगामा आज ही हुआ है, दो दिनों से तो सरसो की बिक्री हो रही है. सचिव ने बताया कि व्यापारी सरसो की क्वालिटी के हिसाब से दाम लगा रहे हैं इसलिए विवाद हो रहा है. किसानों की तीन दिन से मंडी में खड़े होने की बात पर सचिव ने कहा कि किसान झूठ बोल रहे है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details