मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आकाशीय बिजली गिरने से किसान की मौत, पत्नी और बेटी घायल - मुरैना कैलारस

मुरैना के कैलारस में आकाशीय बिजली गिरने से एक किसान की मौत हो गई. घटना में उसकी पत्नी और बेटी भी घायल हो गई. जिन्हें इलाज के लिए मुरैना जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

morena news
आकाशीय बिजली गिरने से किसान की मौत

By

Published : May 10, 2020, 11:24 PM IST

मुरैना। जिले की कैलारस तहसील में आकाशीय बिजली गिरने से एक अधेड़ की मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी और बेटी घटना में घायल हो गई. दोनों घायल मां-बेटी इलजा के लिए जिला चिकित्सालय मुरैना में भर्ती कराया गया है. घटना दोपहर की बताई जा रही है. जहां एक मजदूर अपनी परिवार के साथ खेत पर फसल काट रहा था. तभी आकाशीय बिजली गिरने से उसकी मौत हो गई.

आकाशीय बिजली गिरने से किसान की मौत

पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है. घटना की सूचना मिलते ही घटना स्थल पर तहसीलदार राहुल गौड़ और कैलारस थाना प्रभारी अविनाश राठौर मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया. पुलिस ने बताया कि कैलारस निवासी शंकर बाथम अपनी पत्नी और बेटी के साथ डोंगरपुर गांव पास खेत पर काम कर रहा था. तभी शाम के समय तेज आंधी के साथ बरसात होने लगी. इसी दौरान जोरदार आवाज के साथ शंकर के ऊपर आकाशीय बिजली गिरी. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. जबकि उसकी पत्नी और बेटी घायल हो गई.

आसपास के लोगों को जब इस बात की जानकारी हुई तो वे मौके पर पहुंचे और उन्होंने 108 एंबुलेंस को सूचना दी. जिसके बाद घायलों को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कैलारस में भर्ती कराया गया लेकिन हालत गंभीर होने के चलते उन्हें तत्काल मुरैना जिला अस्पताल भेज दिया. फिलहाल दोनों का उपचार जारी है. मृतक शंकर बजरंग मार्ग, विश्राम टाकीज कैलारस का रहने वाला बताया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details