मुरैना। जिला अस्पताल में मंगलवार को एक नवजात शिशु की मौत पर परिजनों ने खूब हंगामा किया. परिजनों ने अस्पताल की नर्सों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि नर्सों ने उनसे पैसे मांगे थे और जब पैसे नहीं दिए तो उन्होंने बच्चे को मार डाला, जिसकी सूचना पर सिविल सर्जन और कोतवाली प्रभारी मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया. सिविल सर्जन का कहना है कि बच्चा प्रसूता के पेट में ही मर चुका था. जिसकी जानकारी परिजनों को पहले ही दे दी गई थी. पैसे मांगने की बात को लेकर जांच के आदेश दिए गए हैं.
जिला अस्पताल में नवजात की मौत पर हंगामा, नर्सों पर हत्या का आरोप
मुरैना में नवजात की मौत के बाद परजिनों ने हंगामा कर दिया. जिसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत करवाया.
दिमनी विधानसभा क्षेत्र के रसीलपुर गांव निवासी महिला सपना को प्रसव पीड़ा के चलते जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. महिला की पहली डिलीवरी थी. डॉक्टरों का कहना है कि महिला का बच्चा पेट में ही मर चुका था, जिसकी जानकारी परिजनों को दे दी गई थी. परिजनों के कहने पर उसकी डिलीवरी कराई गई है. जिसके बाद परिजनों ने नर्सों पर गंभीर आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया. पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मामले को शांत कराया गया. परिजन अभी भी कार्रवाई करने की बात पर अड़े हैं.