प्रथम विश्व युद्ध से लेकर कारगिल वॉर तक इस गांव के जवानों ने मनवाया लोहा, घर- घर से है सेना का नाता - कारगिल वॉर
मुरैना के काजी बसई गांव के एक ही परिवार की चार पीढ़ी देश की सेवा कर रही है. इस गांव के कई युवा तीनों सेनाओं में भर्ती होकर देश की सेवा कर रहे है.
काजी बसई गांव के एक ही परिवार की चार पीढ़ी कर रही देश की सेवा
मुरैना। जिले के काजी बसई गांव में हर घर से कोई न कोई देश की सेवा में तैनात है. पूरे जिले में यह अकेला ऐसा गांव है जहां पिछले 105 सालों से युवाओं की पहली पसंद देश की सेना में भर्ती होना रहा है. इस गांव का कोई ऐसा घर नहीं है जिसमे सेना के जवान न हों.