मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्रथम विश्व युद्ध से लेकर कारगिल वॉर तक इस गांव के जवानों ने मनवाया लोहा, घर- घर से है सेना का नाता - कारगिल वॉर

मुरैना के काजी बसई गांव के एक ही परिवार की चार पीढ़ी देश की सेवा कर रही है. इस गांव के कई युवा तीनों सेनाओं में भर्ती होकर देश की सेवा कर रहे है.

काजी बसई गांव के एक ही परिवार की चार पीढ़ी कर रही देश की सेवा

By

Published : Aug 15, 2019, 3:35 PM IST

मुरैना। जिले के काजी बसई गांव में हर घर से कोई न कोई देश की सेवा में तैनात है. पूरे जिले में यह अकेला ऐसा गांव है जहां पिछले 105 सालों से युवाओं की पहली पसंद देश की सेना में भर्ती होना रहा है. इस गांव का कोई ऐसा घर नहीं है जिसमे सेना के जवान न हों.

काजी बसई गांव के एक ही परिवार की चार पीढ़ी कर रही देश की सेवा
ऐसा ही एक परिवार जिले के काजी बसई गांव का है जो प्रथम विश्व युद्ध से लेकर आज भी देश की रक्षा में योगदान दे रहा है. राष्ट्रपति सम्मान प्राप्त कर चुके मोहम्मद रफीक बताते है कि उनके परिवार की चार पीढ़ियां देश की सेवा कर रही हैं.गांव के आज भी 246 जवान अलग-अलग सेनाओं में रहकर देश की सेवा कर रहे हैं. गांव से प्रथम विश्व युद्ध में भी इस गांव से जवानों को जाने का मौका मिला, दूसरे विश्व युद्ध में 16 जवानों ने शिरकत की, वहीं1965 के युद्ध में मोहम्मद रफीक खुद ही जंग का हिस्सा रहे है. काजी बसई गांव मुस्लिम बहुल है और गांव को सबसे अधिक बच्चियां, सबसे अधिक साक्षरता, सबसे अधिक स्वच्छता का खिताब मिला हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details