मजदूर की मौत के बाद थाने में हंगामा, परिजन ने की दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग - mp news
मुरैना के स्टेशन रोड पर दुकान में काम करने वाले एक मजदूर की मौत हो गई. जिसके बाद मृतक के परिजनों ने शव को थाने के सामने रख कर दुकानदार के खिलाफ FIR दर्ज कराने की मांग करते हुए हंगामा कर दिया.
मजदूर की मौत के बाद थाने में हंगामा
मुरैना। शहर की स्टेशन रोड पर स्थित गोपी गजक भंडार दुकान पर काम करने वाला एक मजदूर संदिग्ध हालत में शनिवार को घायल हो गया था. जिसे दुकान मालिक जिला अस्पताल ले गया था. लेकिन हालत गंभीर होने के चलते वहां पर उसकी मौत हो गई. रविवार दोपहर जब मजदूर का शव मुरैना लाया गया तो परिजनों ने दुकान मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की मांग को लेकर शव के स्टेशन रोड थाने के सामने हंगामा कर दिया जिसके चलते वहां जाम लग गया.