मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मजदूर की मौत के बाद थाने में हंगामा, परिजन ने की दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग - mp news

मुरैना के स्टेशन रोड पर दुकान में काम करने वाले एक मजदूर की मौत हो गई. जिसके बाद मृतक के परिजनों ने शव को थाने के सामने रख कर दुकानदार के खिलाफ FIR दर्ज कराने की मांग करते हुए हंगामा कर दिया.

मजदूर की मौत के बाद थाने में हंगामा

By

Published : Sep 30, 2019, 12:48 AM IST

मुरैना। शहर की स्टेशन रोड पर स्थित गोपी गजक भंडार दुकान पर काम करने वाला एक मजदूर संदिग्ध हालत में शनिवार को घायल हो गया था. जिसे दुकान मालिक जिला अस्पताल ले गया था. लेकिन हालत गंभीर होने के चलते वहां पर उसकी मौत हो गई. रविवार दोपहर जब मजदूर का शव मुरैना लाया गया तो परिजनों ने दुकान मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की मांग को लेकर शव के स्टेशन रोड थाने के सामने हंगामा कर दिया जिसके चलते वहां जाम लग गया.

मजदूर की मौत के बाद थाने में हंगामा
मौके पर पहुंचे एएसपी व सीएसपी ने परिजनों को समझाइश दी जिसके करीब 4 घंटे बाद परिजन माने और शव को अंतिम संस्कार के लिए ले गए. परिजनों कहना है कि दुकानदार ने उन्हें घटना की सूचना नहीं दी, उनका ये भी कहना है कि पूरन की मौत का कारण नहीं पता लेकिन दुकानदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए.पूरी घटना में पुलिस का कहना था कि पूरन की मौत ग्वालियर में हुई है और वहीं पर उसको मर्ग कायम किया गया है. इसलिए मर्ग डायरी आने पर उसी में मामला को दर्ज किया जाएगा. लेकिन परिजन इस बात के लिए तैयार नहीं थे हालांकि बाद में एएसपी आशुतोष बागरी थाने पर पहुंचे और परिजनों को समझाया

ABOUT THE AUTHOR

...view details