मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

फर्जी पुलिस आरक्षक गिरफ्तार, ठेले वालों से करता था वसूली - porsa

मुरैना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए फर्जी पुलिस आरक्षक बनकर हाथ ठेले वालों से अवैध वसूली कर रहे युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.

Morena Police took action
फर्जी पुलिस आरक्षक गिरफ्तार

By

Published : Aug 13, 2020, 7:18 PM IST

मुरैना। जिले के पोरसा थाना क्षेत्र में हाथ ठेले वालों से फर्जी पुलिस आरक्षक बनकर रूपए ऐंठने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि आरोपी वसूली के दौरान ठेले वालों से सुन बे... तूने बाजार में ठेला कैसे लगाया... तेरे पास अनुमति है या नहीं... एंट्री फीस दी या नहीं... चल 500 रुपए निकाल... इस तरह के शब्दों का इस्तेमाल कर रहा था. मामले की जानकारी लगते ही पुलिस ने आरोपी को मौके से धर दबोचा.

दरअसल आरोपी के द्वारा अपशब्दों का प्रयोग किए जाने पर ठेले वालों को शक हुआ. जिसके बाद उन्होंने मामले की जानकारी पुलिस को दी. जिसकी जानकारी लगते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई और आरोपी से पूछताछ की. आरोपी ने बताया कि वह पुलिस में नहीं है और उसने फर्जी तरीके से वर्दी पहनी है. जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

बता दें कि अम्बाह कस्बे के गुरुद्वारा मोहल्ला निवासी साकिब खां पोरसा कस्बे में हाथठेला लगाता है. गुरुवार दोपहर उसके पास पुलिस की वर्दी पहनकर युवक आया और उसने धमकाते हुए 500 रूपए की एंट्री फीस मांगी. साथ ही धमकाते हुए उसने कहा कि अगर फीस नहीं दी तो वह उसे थाने में डाल देगा. जिस पर साकिब को शक हुआ और उसने पुलिस को मामले से अवगत करवाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details