मुरैना। कृषि सहकारी संस्था इफको की तरफ से क्षेत्रीय सांसद और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की पहल पर जौरा विधानसभा क्षेत्र के किसानों के लिए तीन दिवसीय नेत्र शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 1100 से अधिक किसानों के नेत्र परीक्षण कराने के बाद उपचार कराया, जबकि 260 से अधिक ग्रामीणों के ऑपरेशन किए गए.
केंद्रीय मंत्री की पहल पर किसानों के लिए नेत्र शिविर, जैविक खेती के लिए बीज भी किए वितरित
मुरैना में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की पहल पर किसानों के लिए तीन दिवसीय नेत्र शिविर का आयोजन किया गया.
इस अवसर पर मंत्री ने कहा के जिन किसानों के ऑपरेशन किए गए हैं, वे जीवन के शेष भाग की नई शुरुआत करेंगे. उन्होंने मरीजों को फल और कंबल भी वितरित किए. इफको संस्था के सीएमडी सहित नेत्र रोग विशेषज्ञों ने ऑपरेशन कराने वाले ग्रामीणों को आंखों की देखभाल कैसे की जाए, इस बारे में सलाह दी और उन्हें एक माह तक स्वच्छ पानी, स्वच्छ कपड़े पहनने और आंखों को धूल से दूर रखने को कहा है.
नेत्र शिविर में केंद्रीय मंत्री ने उन्नत किस्म के सब्जी वाली फसलों के बीज भी वितरित किए. उन्होंने कहा कि ये सब्जियां पेस्टिसाइड और उर्वरक रहित होंगी और पूर्णतः जैविक सब्जी होने से लोगों को तमाम तरह के संक्रमण से बचाया जा सकता है, इसलिए सब्जी वाली फसलों के बीजों के पैकेट भी निःशुल्क किसानों को उपलब्ध कराए गए हैं.