मुरैना। आबकारी विभाग ने कई प्रकरणों में जब्त 14 हजार 148 लीटर देसी और विदेशी शराब नष्ट की है. आबकारी विभाग द्वारा नष्ट की गई शराब की कीमत करीब 31 लाख रुपए बताई जा रही है.
मुरैना: आबकारी विभाग ने 31 लाख रुपए की अवैध शराब की नष्ट - मुरैना
मुरैना में आबकारी विभाग ने कई प्रकरणों में जब्त 14 हजार 148 लीटर देसी और विदेशी शराब नष्ट की है.
आबकारी विभाग ने नष्ट की शराब
मुरैना में कलेक्टर के निर्देश पर आबकारी टीम ने 14 हजार 148 लीटर शराब नष्ट करने की कार्रवाई की है. यह शराब साल 2007 से मई 2019 के बीच 2 हजार101 प्रकरणों में बरामद की गई थी. जब्त की गई शराब को आबकारी विभाग के ओवरब्रिज के पास कार्यालय परिसर में नष्ट की.
बता दें शराब को जमीन पर बिछाकर उस पर ट्रैक्टर चलाकर शराब नष्ट करने की कार्रवाई की गई है. इस कार्रवाई के दौरान आबकारी विभाग के अधिकारी के साथ मुरैना एसडीएम भी मौजूद रहे.