मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सिंधिया के बीजेपी में शामिल होने से गुटबाजी चरम सीमा पर पहुंची- बृजेन्द्र सिंह राठौर

पूर्व मंत्री बृजेंद्र सिंह राठौर ने बीजेपी और सिंधिया पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी में हमेशा से गुटबाजी रही है, वहीं सिंधिया के बीजेपी में आने से यह और बढ़ गई है.

Brijendra Singh Rathore
बृजेन्द्र सिंह राठौर

By

Published : Sep 5, 2020, 9:31 PM IST

मुरैना। पूर्व मंत्री बृजेंद्र सिंह राठौर ने बीजेपी में गुटबाजी का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी में हमेशा से गुटबाजी रही है और सिंधिया के बीजेपी में शामिल होने के बाद ये गुटबाजी चरम पर पहुंच चुकी है. बीजेपी वाले कांग्रेस पर गुटबाजी का आरोप लगाते थे. लेकिन कांग्रेस में प्रजातंत्र है. जिसके चलते सभी को बोलने की आजादी है, बीजेपी में ऐसा नहीं है.

बृजेन्द्र सिंह राठौर

पूर्व मंत्री बृजेंद्र सिंह राठौर का कहना है कि अगर गुटबाजी नहीं होती तो उमा भारती को मुख्यमंत्री पद से हटाया नहीं जाता. राम मंदिर के लिए यात्रा निकालने वाले आडवाणी को राम मंदिर के कार्यक्रम से इस तरह से दूर नहीं रखा जाता. प्रदेश से लेकर केंद्र तक गुटबाजी से घिरी बीजेपी को सबक सिखाने का प्रदेश की जनता तय कर चुकी है. जिसका असर उपचुनावों में देखने को मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details