मुरैना। अंबाह तहसील में समाज सेवी संस्था रोटरी क्लब ने एक अनूठी पहल की है, जिसमें आचार्य आनन्द क्लब भी शामिल है. नवरात्रि में मां दुर्गा की साधना के साथ- साथ सरकारी अस्पताल अम्बाह में प्रतिदिन जन्म लेने वाली बेटियों का सामूहिक जन्मोत्सव मनाया जाता है, इसके अंतर्गत न सिर्फ बेटियों को बल्कि उनकी मम्मी और दादिओं को भी उपहार दिये जा रहे हैं.
नवरात्रि के मौके पर शहर के सरकारी अस्पताल में रोज हो रहा है कन्यापूजन - आचार्य आनन्द क्लब
नवरात्रि पर मुरैना जिले के सरकारी अस्पताल में समाजिक संस्थओं के लोग प्रतिदिन जन्म लेने वाली बेटियों का सामूहिक जन्मोत्सव मनाया जा रहा हैं.
अस्पताल अंबाह में नवरात्रों में हर रोज हो रहा है कन्या पूजन
सोमवार को इसी के अंतर्गत रोटेरियन परिवार के सदस्यों और आनन्द क्लब के सदस्यों ने मिलकर सरकारी अस्पताल अंबाह में नवजात बेटियों को फ्रॉक, खिलौने बांटे, वहीं उनकी मम्मी और दादियों को सुहाग का सामान भी दिया.
समाज में बच्चियों के प्रति कुरीतियों को खत्म और लोगों को जागरूक करने की ये अनूठी पहल है, इससे समाज में बच्चियों के प्रति नया संदेश पहुंच रहा है.