मुरैना।प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह एवं पशुपालन मंत्री लाखन सिंह यादव ने विधानसभा उपचुनाव को लेकर कैलारस और जौरा के कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए प्रियव्रत सिंह ने कहा कि हम जौरा सीट को निश्चित रूप से जीतेंगे.
ऊर्जा मंत्री ने कांग्रेस की गुटबाजी को किया स्वीकार, कहा-सभी दलों में है गुटबाजी - कांग्रेस की गुटबाजी
जौरा विधानसभा उपचुनाव को लेकर ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह एवं पशुपालन मंत्री लाखन सिंह यादव ने कैलारस और जौरा के कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस की गुटबाजी को स्वीकारते हुए बीजेपी पर कटाक्ष किया.
ऊर्जा मंत्री ने कांग्रेस की गुटबाजी को स्वीकारा
वहीं कांग्रेस में चल रही गुटबाजी पर खुलकर बोलते हुए उन्होंने कहा कि सभी राजनीतिक दलों में गुटबाजी होती है लेकिन टिकट वितरण के बाद सभी एक मंच पर होते हैं और पूरी पार्टी एक संगठन के रूप में काम करती है. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर भी कटाक्ष किया.
Last Updated : Feb 28, 2020, 11:24 PM IST