मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

चंबल घाटी में राजस्थान के इनामी डकैतों को पुलिस ने घेरा, 3 डकैत गिरफ्तार एनकाउंटर जारी - डकैत की मां-भाई

राजस्थान के कई इनामी डकैत और पुलिस के बीच मुठभेड़ जारी है. यह मुठभेड़ एमपी-राजस्थान पुलिस और डकैत के बीच चल रही है. वहीं तीन डकैत को गिरफ्तार भी कर लिया गया है.

डकैतों से मुठभेड़ करता पुलिसकर्मी

By

Published : Jun 20, 2019, 4:59 PM IST

Updated : Jun 21, 2019, 11:30 AM IST


मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना में पुलिस और डकैतों के बीच मुठभेड़ जारी है. राजस्थान के इनामी डकैतों की मुरैना और राजस्थान की पुलिस ने बीहड़ में घेर लिया. मुरैना जिले के चंबल के बीहड़ों में मुरैना व राजस्थान पुलिस और डकैतों के बीच मुठभेड़ हुई. एमपी और राजस्थान पुलिस संयुक्त रूप से एनकाउंटर को अंजाम दे रही है. धौलपुर एसपी अजय सिंह को सूचना मिली थी कि बदमाश चंबल के बीहड़ में छुपे हैं. जिसकी सूचना के बाद मध्य प्रदेश पुलिस राजस्थान पुलिस के साथ मिलकर डकैतों का सर्चिग अभियान शुरु हुआ. इस दौरान पुलिस की डकैतों के साथ मुठभेड़ हुई, मुठभेड़ में धौलपुर पुलिस ने 2 डकैत को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस और डकैत के बीच मुठभेड़

मुरैना एसपी ने बीहड़ में 4 और डकैतों के छुपे होने की बात कही है.राजस्थान के सोनेराम गूर्जर और भारत के गिरोह के छुपे होने की सूचना पुलिस को मिली थी. भारत गैंग पर 25 हजार और सोनेराम पर 3 हजार हजार का इनाम है. गिरोह में सभी इनामी हैं. खास बात यह है की वे दोनों पिता पुत्र हैं.

गिरोह में कुल 6 सदस्य हैं. गिरोह की जब सर्चिंग बीहड़ में की जा रही थी तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की. जिसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की. इस ऑपरेशन में सोनेराम व दो अन्य लोगो सहित तीन बदमाश गिरफ्तार किए गए हैं. जबकि 3 भागने में सफल रहे. जिनकी तलाश जारी है.

इस मामले में मुरैना एसपी डॉक्टर असित यादव का कहना है कि राजस्थान के धौलपुर एसपी से बात होने के बाद यह सर्च ऑपरेशन चलाया गया है. धौलपुर पुलिस ने 2 डकैतों को गिरफ्तार किया है, जबकि और 4 के होने की आशंका है. वहीं राजस्थान के धौलपुर एसपी अजय सिंह का कहना है कि राजस्थान पुलिस ने डकैतों के खिलाफ सर्च अभियान चलाया है. जिसके तहत मुरैना जिले के देवगढ थाना क्षेत्र में सती माता मंदिर के पास बीहड़ में एमपी पुलिस के साथ संयुक्त रूप से यह ऑपरेशन जारी है. एसपी अजय सिंह ने दो नामी रामविलास और भरत गैंग के शामिल होने की बात कही.

Last Updated : Jun 21, 2019, 11:30 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details