मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना में पुलिस और डकैतों के बीच मुठभेड़ जारी है. राजस्थान के इनामी डकैतों की मुरैना और राजस्थान की पुलिस ने बीहड़ में घेर लिया. मुरैना जिले के चंबल के बीहड़ों में मुरैना व राजस्थान पुलिस और डकैतों के बीच मुठभेड़ हुई. एमपी और राजस्थान पुलिस संयुक्त रूप से एनकाउंटर को अंजाम दे रही है. धौलपुर एसपी अजय सिंह को सूचना मिली थी कि बदमाश चंबल के बीहड़ में छुपे हैं. जिसकी सूचना के बाद मध्य प्रदेश पुलिस राजस्थान पुलिस के साथ मिलकर डकैतों का सर्चिग अभियान शुरु हुआ. इस दौरान पुलिस की डकैतों के साथ मुठभेड़ हुई, मुठभेड़ में धौलपुर पुलिस ने 2 डकैत को गिरफ्तार कर लिया है.
मुरैना एसपी ने बीहड़ में 4 और डकैतों के छुपे होने की बात कही है.राजस्थान के सोनेराम गूर्जर और भारत के गिरोह के छुपे होने की सूचना पुलिस को मिली थी. भारत गैंग पर 25 हजार और सोनेराम पर 3 हजार हजार का इनाम है. गिरोह में सभी इनामी हैं. खास बात यह है की वे दोनों पिता पुत्र हैं.