मुरैना। लंबे समय बाद मध्य प्रदेश शासन ने पुलिस विभाग सहित कई विभागो में भर्ती प्रक्रिया शुरू की है, ताकि युवाओं को सरकार रोजगार दे सके. लेकिन इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए एक शर्त ये भी है कि आवेदक का रोजगार विभाग में पंजीयन होना चाहिए. अब आवेदक पंजीयन कराना चाहते हैं, लेकिन रोजगार विभाग में पंजीयन की प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन साइट बंद है, जिसके कारण पंजीयन नहीं हो पा रहा है. इस कारण प्रदेश के लाखों बेरोजगार युवा विभिन्न पदों की भर्ती के लिए आवेदन नहीं कर पा रहे हैं.
नहीं कर पा रहे आवेदन
किसी भी विभाग या निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर तलाशने के लिए युवा बेरोजगारों को रोजगार विभाग की ऑनलाइन साइट पर पंजीयन कराना होता है, जिससे समय-समय पर विभाग के जरिए उन्हें रिक्त पदों की जानकारी मिलती है. प्लेसमेंट में भी उसकी अहम भूमिका होती है, लेकिन वर्तमान समय में पुलिस भर्ती के रोजगार कार्यालय में पंजीकृत होना आवश्यक शर्तों में शामिल है. विभाग की ऑनलाइन पंजीयन साइट तकनीकी कारणों से बंद चल रही है. ऐसे में युवा बेरोजगार अभ्यर्थी आवेदन करने से पहले अपने पंजीयन नहीं करा पा रहे हैं. परिणाम स्वरुप वह किसी भी विभाग में होने वाली भर्ती के लिए आवेदन नहीं कर पा रहे हैं.
पढ़ें-MP में 2,52,767 कोरोना संक्रमित मरीज, अब तक 3,776 की मौत