मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सर्वर डाउन के कारण नहीं हो रहा रोजगार पंजीयन, युवा हो रहे परेशान - morena news

मुरैना में युवा रोजगार पंजीयन कराने के लिए परेशान हो रहे हैं. कई दिनों से रोजगार विभाग की ऑनलाइन साइट नहीं चल रही है, जिस कारण युवा रोजगार पंजीयन नहीं करा पा रहे हैं. अगर समय पर पंजीयन नहीं हुआ तो कई युवा सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन नहीं कर पाएंगे.

Employment department
रोजगार विभाग

By

Published : Jan 21, 2021, 9:36 PM IST

मुरैना। लंबे समय बाद मध्य प्रदेश शासन ने पुलिस विभाग सहित कई विभागो में भर्ती प्रक्रिया शुरू की है, ताकि युवाओं को सरकार रोजगार दे सके. लेकिन इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए एक शर्त ये भी है कि आवेदक का रोजगार विभाग में पंजीयन होना चाहिए. अब आवेदक पंजीयन कराना चाहते हैं, लेकिन रोजगार विभाग में पंजीयन की प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन साइट बंद है, जिसके कारण पंजीयन नहीं हो पा रहा है. इस कारण प्रदेश के लाखों बेरोजगार युवा विभिन्न पदों की भर्ती के लिए आवेदन नहीं कर पा रहे हैं.

नहीं हो रहा रोजगार पंजीयन

नहीं कर पा रहे आवेदन

किसी भी विभाग या निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर तलाशने के लिए युवा बेरोजगारों को रोजगार विभाग की ऑनलाइन साइट पर पंजीयन कराना होता है, जिससे समय-समय पर विभाग के जरिए उन्हें रिक्त पदों की जानकारी मिलती है. प्लेसमेंट में भी उसकी अहम भूमिका होती है, लेकिन वर्तमान समय में पुलिस भर्ती के रोजगार कार्यालय में पंजीकृत होना आवश्यक शर्तों में शामिल है. विभाग की ऑनलाइन पंजीयन साइट तकनीकी कारणों से बंद चल रही है. ऐसे में युवा बेरोजगार अभ्यर्थी आवेदन करने से पहले अपने पंजीयन नहीं करा पा रहे हैं. परिणाम स्वरुप वह किसी भी विभाग में होने वाली भर्ती के लिए आवेदन नहीं कर पा रहे हैं.

पढ़ें-MP में 2,52,767 कोरोना संक्रमित मरीज, अब तक 3,776 की मौत

संख्या बढ़ने के कारण हुआ सर्वर डाउन

इस मामले में रोजगार अधिकारी ने बताया कि कई विभागों में एक साथ वैकेंसी आने के कारण पंजीयन कराने वाले युवाओं की संख्या बढ़ गई है. जिस कारण ऑनलाइन साइट इसका लोड नहीं ले पा रही है. रोजगार पंजीयन की ऑनलाइन साइट का संचालन रोजगार विभाग न करते हुए पीपीपी मोड पर निजी संस्था करती है और वह तकनीकी कमियों को दूर करने के लिए काम कर रही है. जल्द ही साइट चालू हो जाएगी.

समय पर साइट चालू नहीं हुई तो युवा नहीं कर पाएंगे आवेदन

रोजगार पंजीयन विभाग की ऑनलाइन साइट अगर समय पर चालू नहीं हुई तो लोग अपना रजिस्ट्रेशन नहीं करा पाएंगे. रजिस्ट्रेशन न होने के अभाव में वे पुलिस भर्ती सहित लोक सेवा आयोग के विभिन्न रिक्त पदों के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा में भी आवेदन नहीं कर पाएंगे, जिससे युवा सरकारी क्षेत्र में रोजगार पाने से वंचित रह जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details