मुरैना।मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड के कर्मचारियों ने आज सरकार की निजीकरण संबंधी नीतियों का विरोध करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया. इस दौरान रैली निकालकर कर्मचारी भानगढ़ कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के नाम पर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर निगम मंडलों के निजीकरण को वापस लिए जाने की मांग की गई.
कर्मचारियों का मानना है कि, निजीकरण से हमेशा कर्मचारी और उपभोक्ताओं के हितों का हनन होता है. इसलिए यह सरकार का उचित कदम नहीं है. संयुक्त संघर्ष मोर्चा के बैनर तले आंदोलन का नेतृत्व कर रहे विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड के महाप्रबंधक का कहना है, अगर सरकार विभिन्न योजनाओं के तहत अनुदान की राशि मंडल को वापस कर दें, तो मंडलों का घाटा समाप्त हो जाएगा.