मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कलेक्टर ने मतदान दलों को किया रवाना, मंगलवार को मतदान

मुरैना जिले की पांच विधानसभा सीटों पर होने वाले मतदान के लिए आज कलेक्टर ने मतदान दलों को मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया. इस बार कोरोना के खतरे को देखते हुए मतदान दलों को सेनिटाइज किट दी गई है.

employees-left-for-polling-booths-in-morena
कलेक्टर ने मतदान दलों को किया रवाना

By

Published : Nov 2, 2020, 4:56 PM IST

मुरैना।जिले की पांच विधानसभा सीटों पर मंगलवार को मतदान होना है. जिनमें मुरैना, दिमनी, अम्बाह, जौरा और सुमावली में जनता अपना मत देगी. जिसको लेकर मतदान दलों को आज पॉलिटेक्निक कॉलेज व केंद्रीय विद्यालय से मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया गया. इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा ने मतदान दलों से चर्चा कर व्यवस्थाओं का जायजा लेकर रवाना किया.

इस बार 3 विधानसभा मुरैना, जौरा ओर सुमावली के मतदान दल को पॉलिटेक्निक कॉलेज से और 2 विधानसभा अम्बाह ओर दिमनी के दलों को केंद्रीय विद्यालय से रवाना किए गया. जिले में कुल 1726 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.

जिनमें से 674 संवेदनशील मतदान केंद्र हैं और 543 अति संवेदनशील हैं. जहां हिंसा होने की संभावना है, इसके लिए 133 सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाए गए हैं. जो कहीं भी अप्रिय सूचना पर स्थिति को कंट्रोल करेंगे. कलेक्टर के अनुसार प्रत्येक विधानसभा में 2 आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए है. जहां मतदाता को सुविधा दी जाएगी. वहीं कोविड-19 को देखते हुए सभी दलों को मास्क, सेनिटाइजर किट दी गई है, जिससे सुरक्षित मतदान हो सके.

एसपी अनुराग सुजानिया ने बताया कि कल 5 सीटों पर मतदान होने हैं. संवेदनशील मतदान केंद्रों को ध्यान में रखते हुए बाहर से फोर्स बुलाई गई है. मतदान केंद्रों की सुरक्षा के लिए 8 हजार पुलिस जवान लगाए गए हैं. जिनमें 21 पैरामिलिट्री फोर्स की कंपनियां लगाई गई हैं. इसके साथ ही जो भी चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित करेगा उससे निपटने के लिए पुलिस फोर्स पूरी तरह तैयार है और उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details