मुरैना। जिले के टैंटरा थाना क्षेत्र के भीमनगर के खेत में थलसेना का एक हेलीकॉप्टर जेड 1409 की इमरजेंसी लैंडिंग करवानी पड़ी. ये हेलीकॉप्टर राजस्थान की ओर से ग्वालियर की तरफ जा रहा था. इसी दौरान कुछ तकनीकी खराबी के चलते पायलट ने हेलीकॉप्टर को सुरक्षित जगह देखकर नीचे उतार दिया. इमरजेंसी लैडिंग के कुछ देर बाद ही तकनीकी समस्या को सुधारने के लिए दूसरा हेलीकॉप्टर मौके पर पहुंचा, लगभग 45 मिनट रूकने के बाद दोनों हेलीकॉप्टरों ने उड़ान भरी.
तकनीकी खराबी के चलते सेना के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग - Morena Army Helicopter Emergency Landing
राजस्थान से ग्वालियर की तरफ आ रहे थलसेना के हेलीकॉप्टर की तकनीकी खराबी होने की वजह से इमरजेंसी लैंडिंग करवानी पड़ी.
तकनीकी खराबी के कारण सेना के हेलीकाप्टर की हुई इमरजेंसी लैंडिंग
पढ़ेंः- भोपाल में इंडिगो फ्लाइट की आपात लैंडिंग, कोलकाता जाने के दौरान आई तकनीकी खराबी
वहीं हेलीकॉप्टर को अचानक नीचे उतरता देख स्थानीय रहवासियों में हडकंप मच गया. वहीं धीरे-धीरे मौके पर भीड़ लगना शुरू हो गई. सूचना मिलते ही सुरक्षा की दृष्टि से टैंटरा थाना पुलिस के थाना प्रभारी और पुलिस बल मौके पर पहुंचा. इसके बाद स्थिति को संभाला गया. हेलीकॉप्टर की तकनीकी खराबी ठीक होने के बाद वह मौके से रवाना हो गए.
Last Updated : Jan 31, 2021, 3:43 PM IST