मुरैना।शहर में विद्युत वितरण कंपनी और पुलिस विभाग के अधिकारी आमने-सामने आ गए हैं. सिटी कोतवाली टीआई कुशल भदौरिया ने विद्युत वितरण कंपनी के कार्यपालन यंत्री आरएस भदौरिया को थाने में बैठाया था, जिसका मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. जिसके विरोध में विद्युत वितरण कंपनी के कर्मचारियों ने सिटी कोतवाली थाना टीआई के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही टीआई को निलंबित करने की मांग का ज्ञापन भी सौंपा.
दरअसल कोतवाली टीआई ने बिजली बिलों के निराकरण के लिए कार्यपालन यंत्री को थाने पर बुलाया था. थाने में बिलों को लेकर शिकायत करने के बाद भी कोई निराकरण नहीं हुआ था. वहीं कार्यपालन अधिकारी का आरोप है कि टीआई ने उन्हें थाने में दो घंटे तक बिठाकर रखा. लेकिन पुलिस विभाग का कहना है कि बिजली कंपनी के अधिकारी मनमाने तरीके से बिल लगाकर अवैध वसूली कर रहे हैं.