मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कार्यपालन यंत्री को थाने में बैठाए जाने पर बवाल, बिजली कर्मचारियों का प्रदर्शन, टीआई को हटाने की मांग

मुरैना में कार्यपालन यंत्री को थाने में बिठाने के मामले में बिजली अधिकारी और कर्मचारियों ने कलेक्टोरेट पर जमकर धरना प्रदर्शन किया. साथ ही टीआई को हटाने की मांग के लिए ज्ञापन भी सौंपा.

Electricity officers and employees protested
बिजली अधिकारी और कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

By

Published : Jan 23, 2020, 10:44 PM IST

मुरैना।शहर में विद्युत वितरण कंपनी और पुलिस विभाग के अधिकारी आमने-सामने आ गए हैं. सिटी कोतवाली टीआई कुशल भदौरिया ने विद्युत वितरण कंपनी के कार्यपालन यंत्री आरएस भदौरिया को थाने में बैठाया था, जिसका मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. जिसके विरोध में विद्युत वितरण कंपनी के कर्मचारियों ने सिटी कोतवाली थाना टीआई के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही टीआई को निलंबित करने की मांग का ज्ञापन भी सौंपा.

बिजली अधिकारी और कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन


दरअसल कोतवाली टीआई ने बिजली बिलों के निराकरण के लिए कार्यपालन यंत्री को थाने पर बुलाया था. थाने में बिलों को लेकर शिकायत करने के बाद भी कोई निराकरण नहीं हुआ था. वहीं कार्यपालन अधिकारी का आरोप है कि टीआई ने उन्हें थाने में दो घंटे तक बिठाकर रखा. लेकिन पुलिस विभाग का कहना है कि बिजली कंपनी के अधिकारी मनमाने तरीके से बिल लगाकर अवैध वसूली कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें- नहीं भरा बिजली का बिल, 7 बकायादारों के बंदूकों के लाइसेंस रद्द


मुरैना विद्युत वितरण कंपनी के कर्मचारियों ने कलेक्टर कार्यालय तक रैली निकालकर सिटी कोतवाली थान टीआई के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और टीआई को निलंबित करने की मांग की. जिसके लिए कलेक्टर के नाम ज्ञापन भी सौंपा. कलेक्टोरेट पर विरोध प्रदर्शन के दौरान बिजली कर्मचारियों ने टीआई के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही चेतावनी भी दी कि अगर मांगे नहीं मानी तो पूरे प्रदेश में आंदोलन करेंगें. गौरतलब है कि विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों के खिलाफ आए दिन मनमानी करने और अवैध वसूली के आरोप लगते रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details