मुरैना। जिले में मुफ्त में बिजली का उपयोग कर रहे लोगों के लिए अब कष्ट के दिन शुरू हो गए हैं. बकाया राशि की वसूली के लिए बिजली विभाग की टीम ने पिछले दो दिनों में 38 ट्रांसफार्मर उतारने की कार्रवाई की है. इन उपभोक्ताओं पर बिजली विभाग का 42.22 लाख रुपए बकाया हैं. बिजली विभाग द्वारा उतारे गए 17 ट्रांसफार्मरों में सबसे ज्यादा 5 ट्रांसफार्मर जींगनी क्षेत्र में उतारे गए.
बकायेदारों के 17 ट्रांसफार्मर उतारे
दरअसल, बिजली विभाग के सीएमडी गणेश शंकर मिश्रा के दौरे के बाद बिजली वितरण कंपनी वसूली को लेकर हरकत में आ गई है. बड़े बकायेदारों के कनेक्शन काटने और खेतों पर रखे ट्रांसफार्मर उतारने की कार्रवाई की जा रही हैं. बिजली वितरण कंपनी के महाप्रबंधक पीके शर्मा के मुताबिक, बीते दिन 23.62 लाख रुपए की वसूली के लिए जिलेभर में 17 ट्रांसफार्मर उतारे गए, जिसमें सबसे ज्यादा 5 ट्रांसफार्मर जींगनी गांव में उतारे गए हैं. वहीं, खड़ियाहार में 3 ट्रांसफार्मर, दिमनी में 2 ट्रांसफार्मर, थरा में 2 ट्रांसफार्मर, सबलगढ़ कस्बे में 2 ट्रांसफार्मर, रामपुर कलां में 2 ट्रांसफार्मर और कैलारस कस्बे में एक ट्रांसफार्मर उतारा गया है.
15.5 करोड़ के बकायेदारों पर बिजली विभाग की बड़ी कार्रवाई, दो दिन में उतारे 38 ट्रांसफार्मर - मुरैना बिजली विभाग की बड़ी कार्रवाई
जिले में 1972 डिफॉल्टर उपभोक्ताओं से 15 करोड़ 5 लाख रुपए वसूले जाने हैं. ऐसे में बकाया राशि की वसूली के लिए बिजली विभाग की टीम ने पिछले दो दिनों में 38 ट्रांसफार्मर उतारने की कार्रवाई की है.
'रसूख' की बत्ती गुल: Bhind में बिजली विभाग की कार्रवाई, 67 उपभोक्ताओं के काटे Connection
15 करोड़ 5 लाख की होनी है वसूली
बता दें कि एक दिन पहले बिजली विभाग ने 18.60 लाख रुपए की वसूली के लिए 21 ट्रांसफार्मर उतारे. अंबाह डिवीजन की दिमनी, खड़ियाहार, रछेड़, पोरसा, रजौधा और अंबाह डीसी के 1972 डिफॉल्टर उपभोक्ताओं से 15 करोड़ 5 लाख रुपए वसूले जाने हैं. सहायक यंत्री बीपी गोयल का कहना है कि बकायेदारों से बकाया राशि वसूली की कार्रवाई तेजी से की जाएगी.