मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कार्यपालन यंत्री को थाने में बैठाने के मामले ने पकड़ा तूल, धरने पर बैठे बिजली विभाग के कर्मचारी - मुरैना

मुरैना कार्यपालन यंत्री को थाने में बैठाने का माला तूल पकड़ता जा रहा है, इस मामले पर विद्युत वितरण कंपनी और पुलिस विभाग के अधिकारी आमने-सामने आ गए हैं और अब बिजली विभाग के कर्मचारी और अधिकारी पुलिस के खिलाफ धरने पर बैठ गए हैं.

Electricity department employees sitting on a dharna in Morena
धरने पर बैठे बिजली विभाग के कर्मचारी

By

Published : Jan 25, 2020, 8:19 PM IST

Updated : Jan 25, 2020, 8:54 PM IST

मुरैना।विद्युत वितरण कंपनी के कार्यपालन यंत्री आरएस भदौरिया को थाने में बैठाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इस मामले पर विद्युत वितरण कंपनी और पुलिस विभाग के अधिकारी आमने-सामने आ गए हैं और अब बिजली विभाग के कर्मचारी और अधिकारी टीआई कुशल भदौरिया के खिलाफ धरने पर बैठ गए हैं और टीआई के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़ गए हैं.

धरने पर बैठे बिजली विभाग के कर्मचारी


धरने पर बैठे कर्मचारियों ने इससे पहले DGP सहित जिला प्रशासन को एक ज्ञापन भी सौंपा. टीआई कुशल भदौरिया के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी, लेकिन कार्रवाई नहीं होने पर वह वो धरने पर बैठ गए. बिजली विभाग के कर्मचारियों ने चेतावनी भी दी की अगर उनकी मांग जल्द नहीं मानी गई तो आंदोलन और तेज करेंगे. साथ ही शहर की बिजले व्यवस्था पर भी काम करना बंद कर देंगे.


बिजली अधिकारियों ने बताया कि आंदोलन शांति से चल रहा है, वहीं 26 जनवरी को कोई आंदोलन नहीं होगा, लेकिन 27 जनवरी से मांगें न माने जाने पर आंदोलन लगातार जारी रहेगा, जब तक टीआई के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो जाती है.


क्या था मामला
22 जनवरी को कोतवाली टीआई कुशल भदौरिया ने बिजली बिलों के निराकरण के लिए कार्यपालन यंत्री आरएस भदौरिया को थाने में बुलाया था और उन्हें 2 घंटे से अधिक तक बैठाकर रखा था.

Last Updated : Jan 25, 2020, 8:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details