मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बिजली विभाग के कर्मचारियों ने की हड़ताल खत्म, कलेक्टर ने दिया टीआई को लाइन अटैच करने का आश्वासन - Power distribution company

मुरैना में बिजली विभाग के अधिकारी को दो घंटे तक थाने में बैठाने को लेकर बिजली कर्मचारी हड़ताल पर थे, पूरे मामले में कलेक्टर ने जांच का आश्वासन दिया जिसके बाद हड़ताल खत्म हुई.

electricity-department-employees-end-strike
बिजली विभाग के कर्मचारियों ने की हड़ताल खत्म

By

Published : Jan 27, 2020, 9:47 PM IST

Updated : Jan 27, 2020, 10:58 PM IST

मुरैना।विद्युत वितरण कंपनी के उपमहाप्रबंधक आरएस भदौरिया को 5 दिन पहले कोतवाली टीआई कुशल भदौरिया ने दो घंटे तक कोतवाली थाने में बैठाए रखा था. जिसे लेकर आरएस भदौरिया और कुशल भदौरिया के बीच विवाद की स्थिति बन गई थी, जिसे सुलझा दिया गया है.

बिजली विभाग के कर्मचारियों ने की हड़ताल खत्म


दरअसल 22 जनवरी को बिजली कंपनी के उप महाप्रबंधक आर एस भदौरिया को पुलिसकर्मियों के बिल ठीक कराने के लिए टीआई कुशल सिंह भदौरिया ने कोतवाली थाने बुलाया था और 2 घंटे से अधिक तक उन्हें थाने में बैठाए रखा. इस घटना को लेकर बिजली कंपनी के अधिकारियों में आक्रोश पैदा हो गया, साथ ही बिजली कंपनी के अभियंता व कर्मचारी संघ ने टीआई पर कार्रवाई करने के लिए कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा.


इसके बाद भी जब कार्रवाई नहीं हुई तो विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों व कर्मचारियों ने काम बंद कर 25 जनवरी से हड़ताल शुरू कर दी, साथ ही बिजली कंपनी परिसर में ही धरना देना शुरू कर दिया था. विद्युत वितरण कंपनी के अभियंता संघ के संयोजक वीकेएस परिहार सहित कई पदाधिकारी व अधिकारी कलेक्टर से बात करने पहुंचे, कई घंटों तक बातचीत का दौर चला. जिसमें बिजली कंपनी के अधिकारी टीआई के सस्पेंशन पर अड़े थे पर कलेक्टर ने मना कर दिया.


कलेक्टर प्रियंका दास ने बिजली कंपनी के अधिकारियों को आश्वासन दिया की टीआई कुशल भदौरिया को लाइन अटैच किया जाएगा और एडीएम व एएसपी इस मामले की जांच करेंगे, जिसके बाद टीआई के ऊपर कार्रवाई की जाएगी. बिजली विभाग के अफसरों ने संतुष्टि जताते हुए आंदोलन वापस ले लिया. और बिजली कंपनी में चल रहे धरने को भी खत्म कर दिया गया.

Last Updated : Jan 27, 2020, 10:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details