मुरैना। बिजली विभाग 11 हजार डिफाल्टर उपभोक्ताओं पर कार्रवाई करने की तैयारी कर ली है. बकायेदारों को चेतावनी दी गई थी, कि वह जल्द से जल्द भुगतान कर दे, लेकिन उपभोक्ताओं नें चेतावनी को हल्के में लिया, जिसके बाद बिजली विभाग ने कार्रवाई करते हुए अबतक कुल 27 बकायेदारों के कनेक्शन काट दिए हैं.
बकाएदारों के खिलाफ बिजली विभाग सख्त, 27 डिफाल्टर उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे - बकाएदारों के खिलाफ बिजली विभाग सख्त
मुरैना में बिजली विभाग नें बकायेदार उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटने की कार्रवाई की है. कुल 27 डिफाल्टर उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए हैं.
बकाएदारों के खिलाफ बिजली विभाग सख्त
दरअसल इन बकायेदारों पर बिजली विभाग के 16 करोड़ रुपए बकाया है. कंपनी का कहना है कि कुछ उपभोक्ताओं ने अपनी बकाया राशि जमा की है ,पर अन्य बकायेदारों को फोन और एसएमएस करके सूचना दी गई थी, कि अगर बिल जमा नहीं हुआ तो कनेक्शन काट दिए जाएंगे, जिसके बाद भी उपभोक्ताओं ने लापरवाही बरती. बिजली विभाग ने ऐसे 50 बकायेदारों के नाम छांटे हैं, जिन पर एक लाख से अधिक राशी बकाया है, उसी क्रम में शहर के कुल 27 बकायेदारों के कनेक्शन काट दिए हैं.