मुरैना। बिजली कंपनी बिजली बिल ना चुकाने वाले लोगों के लिए कंपनी में सख्ती दिखाई है. कंपनी अब इन बकायेदारों की संपत्ति को कुर्क करके अपनी बकाया राशि वसूल करेगी. इसके लिए बिजली कंपनी को मजिस्ट्रयल पावर दिए गए हैं, यानी अधिकारी खुद नोटिस जारी कर कुर्की की कार्रवाई को अंजाम देंगे.
मुरैना: बिजली बिल बकायदारों पर शुरू हुई कार्रवाई, 15 की संपत्ती कुर्क - morena
बिजली कंपनी बिजली बिल ना चुकाने वाले लोगों के लिए कंपनी में सख्ती दिखाई है. 15 बकायेदारों की सूची तैयार की गई है. जिन्हे नोटिस देकर उनकी संपत्ती कुर्क कर ली जाएगी.
बिजली बिल वसूली के लिए कई हथकंडे अपनाने के बावजूद बकायदारों पर कोई असर नहीं होने पर कंपनी ने संपत्ति कुर्क करने की प्रक्रिया शुरू की है. कंपनी अधिकारियों के मुताबिक शासन स्तर के सभी एई स्तर के अधिकारियों को मजिस्ट्रयल पॉवर प्रदान किए हैं, अधिकारी बकायेदारों को नोटिस देकर उनकी संपत्ति कुर्क कर ली जाएगी. उप महाप्रबंधक शिशिर गुप्ता ने बताया कि शहर में ही इस तरह के सैकड़ों बकायादार है. इनमें से 15 बकायेदारों की सूची तैयार की गई है. जिन्हे नोटिस देकर उनकी संपत्ती कुर्क कर ली जाएगी.
बिजली कंपनी आवश्यकता के अनुसार बकायादारों की चल-अचल संपत्ति को कुर्क कर अपने बिल की वसूली करेगी. बता दे, बकायादार अभी भी अपनी बकाया राशि जमा कर सकते है लेकिन राशि जमा न होने पर अप्रेल माह की शुरुआत में बकायदारों की संपत्ति को कुर्क करने की कार्रवाई शुरू की जाएगी.