मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मध्यप्रदेश अधिवक्ता परिषद के सदस्य के लिए हुए चुनाव, 147 उम्मीदवारों ने आजमाई किस्मत - Morena News

मुरैना जिले में मध्यप्रदेश अधिवक्ता परिषद सदस्य के लिए चुनाव हो रहे हैं. मुरैना जिले से इस चुनाव में 147 उम्मीदवारों ने अपने भाग्य को आजमाया है. चुनाव के परिणाम दो महीने बाद आएंगे. सदस्य के लिए 25 प्रतिनिधियों का चयन होना है.

State advocate council election
राज्य अधिवक्ता परिषद चुनाव

By

Published : Jan 18, 2020, 8:32 AM IST

Updated : Jan 18, 2020, 9:04 AM IST

मुरैना। जिले में मध्यप्रदेश अधिवक्ता परिषद के सदस्यों का आज चुनाव हो रहा है. चुनावों में आज मुरैना जिले के विभिन्न न्यायालयों में वकालत करने वाले कुल 1017 वैध वोटर वकीलों ने 147 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला मत पेटी में बंद कर दिया है. हालांकि इनके परिणाम दो महीने बाद आएंगे. इस चुनाव में मुरैना जिले से तीन और पूरे मध्यप्रदेश से 147 उम्मीदवार ने अपने भाग्य को आजमा रहे है.

राज्य अधिवक्ता परिषद चुनाव

जिला न्यायालय में 649 वैध मतदाताओं में से 593 ने अपने वोट का प्रयोग किया. वहीं सबलगढ़ में 158 में से137, जौरा में 104 में से 103 और अम्बाह में 126 में से 118 वकीलों ने वोट डाल कर मध्यप्रदेश अधिवक्ता परिषद के लिए 25 प्रतिनिधियों को चुनने के लिए वोट किए.

अधिवक्ता परिषद के चुनाव अधिकारी ने जिला न्यायालय के न्यायाधीश वैभव विकाश शर्मा के मार्गदर्शन में आज जिले भर में चुनाव प्रक्रिया पूरी कराई गई.

Last Updated : Jan 18, 2020, 9:04 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details