मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ऑपरेशन कराने आया बुजुर्ग निकला कोरोना पॉजिटिव, आइसोलेशन वार्ड में भर्ती

टूटी हुई हड्डी का इलाज कराने आए बुजुर्ग की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसके बाद उसे ऑपरेशन से पहले आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया. कोरोना पॉजिटिव मामला सामने आने के बाद से ही स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई है.

elderly infected with Corona virus
बुजुर्ग निकला कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Jun 18, 2020, 11:37 AM IST

Updated : Jun 18, 2020, 12:46 PM IST

मुरैना। जिला अस्पताल के सर्जीकल वार्ड में भर्ती बुजुर्ग मरीज की कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है, जिसे तत्काल आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है. मरीज की कोरोना जांच टू-नेट मशीन से करवाई गई थी, जिसमें रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई. अब स्वास्थ्य विभाग ने क्रॉस चेक करने के लिए सैंपल को ग्वालियर भेज दिया है. हालांकि कोरोना मरीज पाए जाने के बाद से ही स्वास्थ्य विभाग के होश उड़ गए हैं.

सर्जिकल वार्ड में मरीज 34 नंबर पलंग पर पिछले 4 दिनों से भर्ती था, जिसकी पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद से स्टाफ में टेंशन की स्थिति बन गई है. ग्वालियर में भेजे गए सैंपल में कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आता है, तो नर्सिंग स्टाफ को भी क्वॉरेंटाइन करना होगा. जिस बिस्तर पर मरीज का इलाज चल रहा था, उसे सेनिटाइज कर दिया गया है.

दरअसल कैलारस क्षेत्र के कोर्ट सिरथरा गांव का 85 वर्षीय पुजारी 2 माह पहले छत से गिर गया था. उसके एक पैर की हड्डी टूट गई थी, लेकिन लॉकडाउन के चलते उसका इलाज नहीं हो सका. टूटी हड्डी का इलाज कराने के लिए वृद्ध 13 जून 2020 को जिला अस्पताल आया था, यहां उसको सर्जिकल वार्ड में भर्ती करा दिया गया था. हड्डी टूट जाने की वजह से ऑपरेशन करना जरूरी था. कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते ऑपरेशन से पहले बुजुर्ग मरीज का अस्पताल की टू-नेट मशीन से टेस्ट कराया गया, जिसमें पता चला कि वह कोरोना से संक्रमित है, जिसके बाद उसे तत्काल आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया. हालांकि क्रॉस जांच के लिए सैंपल को ग्वालियर भेजा गया है.

Last Updated : Jun 18, 2020, 12:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details