मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बुजुर्ग दंपती ने एक साथ तोड़ा दम, सम्मान में लोगों ने एक ही चिता पर किया अंतिम संस्कार - morena news

मुरैना जिले की कैलारस तहसील के चमरगवां गांव में एक बुजुर्ग दंपती की एक साथ मौत हुई. परिजनों व ग्रामीणों ने दंपती के सम्मान में गाजे-बाजे के साथ अंतिम यात्रा निकाली और एक ही चिता पर उनका अंतिम संस्कार किया.

Farewell with respect
सम्मान के साथ दी गई विदाई

By

Published : Dec 3, 2020, 1:28 AM IST

Updated : Dec 3, 2020, 1:39 PM IST

मुरैना। पति-पत्नी द्वारा मंडप में सात फेरे लेते हुए हर सुख-दुख में साथ देने और सात जन्म साथ निभाने का वादा किया जाता था. इस वादे को 67 साल तक पूरी ईमानदारी से निभाया और दुनिया से एक साथ विदा हो गए.यह कोई फिल्मी कहानी नहीं बल्कि कैलारस के चमरगवां गांव के बुजर्ग दंपती की सच्चाई है. बुजुर्ग पति-पत्नी ने एक साथ दम तोड़ा. उनके प्यार को परिजनों व ग्रामीणों ने भी पूरा सम्मान दिया और एक ही चिता पर लिटाकर दोनों का अंतिम संस्कार किया.

साथ सोए तो उठे ही नहीं

चमरगवां गांव के 85 साल के भागचंद जाटव और 81 साल की उनकी पत्नी छोटी जाटव की शादी को 67 साल से ज्यादा हो गए. सोमवार की रात दोनों ने पूरे परिवार के साथ खाना खाया. बेटे व नातियों से बात की. उसके बाद बुजुर्ग दंपती रोज की तरह अपने कमरे में सोने चले गए. भागचंद व छोटी बाई रोज सुबह पांच बजे उठ जाते हैं, लेकिन मंगलवार को सात बजे तक दोनों कमरे से बाहर नहीं आए, तो परिजनों ने कमरे का गेट खोलकर देखा, तब पलंग पर बुजुर्ग दंपती के शव थे. दोनों ने रात में दम तोड़ दिया और उनके प्राण कब निकले यह परिवार के किसी सदस्य को पता भी नहीं चला.

बुजुर्ग दंपती ने एक साथ तोड़ा दम

एक-दूसरे का करते थे सम्मान

भागचंद व छोटी बाई के परिवार में दो बेटे और दो बेटियों अलावा नाती-पोते भी हैं. मृतक दंपती के परिजनों ने बताया कि दोनों में एक दूसरे के प्रति सम्मान, प्यार व जिम्मेदारी ऐसी थी कि भागचंद खेती-बाड़ी, परिवार से लेकर रोजगार तक की बातें पत्नी से विचार करके करते.

एक ही चिता पर हुआ दाह संस्कार

छोटी बाई ने भी पति के हर सुख-दुख में साथ दिया और परिवार को एक साथ रखा. बुजुर्ग दंपती के इसी प्रेम को उनके जाने के बाद भी सम्मान मिला. दोनों के शवों के नए कपड़े पहनाकर दूल्हा-दुल्हन की तरह कुर्सी पर बैठाया गया. फूल मालाएं पहनाई गईं. गाजे-बाजे के साथ पूरे गांव में अंतिम यात्रा निकाली गई. उसके बाद श्मशान में एक बड़ी चिता बनाकर दोनों का एक ही चिता पर अंतिम संस्कार किया गया. मुखाग्नि देने के बाद पूरे गांव के पुरुषों ने दंपती की चिता की परिक्रमा की और सती माता के जयकारे लगाए.

Last Updated : Dec 3, 2020, 1:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details