मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मोबाइल कोर्ट ने दर्जनों वाहनों का काटा चालान, कुछ को चेतावनी देकर छोड़ा - Mobile Court

नेशनल हाइवे पर मोबाइल कोर्ट लगाई गई. जहां नियमों की अनदेखी कर रहे वाहन चालक के खिलाफ कार्रवाई की गई. पकड़े गए वाहन चालकों पर 40 से 50 हजार रुपए तक का चालान काटा गया.

मोबाइल कोर्ट के तहत चालानी कार्रवाई

By

Published : Sep 7, 2019, 4:31 PM IST

मुरैना। जिले में नेशनल हाई-वे तीन पर हाईकोर्ट के निर्देशन पर मोबाइल कोर्ट लगाकर नियमों की अनदेखी कर रहे वाहनों की चेकिंग की गई. चेकिंग के दौरान स्कूल वाहन, यात्री बस, लोडिंग गाड़ी सहित दो दर्जन से अधिक वाहन पकड़े गए. जिन पर चालानी कार्रवाई की गई.

मोबाइल कोर्ट के तहत चालानी कार्रवाई

मोबाइल कोर्ट के माध्यम से पकड़े गए स्कूल वाहनों में फर्स्ट एड बॉक्स, बच्चों की सुरक्षा के इंतजाम, चालक की वर्दी चेक की गई और वाहन चालकों को समझाइश भी दी गई. वाहन चेकिंग की सूचना मिलने पर कई वाहन चालकों ने अपना रास्ता बदल लिया. पूरी कार्रवाई सीजेएम अजय नील करोठिया के नेतृत्व में की गई.

मोबाइल कोर्ट ने 6 स्कूल वाहन, 7 यात्री बस, मवेशी से भरे 2 लोडिंग वाहन सहित दो दर्जन से अधिक वाहनों के खिलाफ 40 से 50 हजार रुपए तक के चालान काे, साथ ही उन्हें समझाइश दी गई है. इस अभियान में यातायात पुलिस, सिविल लाइन पुलिस और सिटी कोतवाली पुलिस भी मौजूद रही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details