मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

होम आईसोलेशन में रखे गए ऑस्ट्रेलिया से लौटे डॉ. राकेश गुप्ता, कलेक्टर ने निरस्त किया मेडिकल लाइसेंस

मुरैना के डॉ. राकेश गुप्ता ऑस्ट्रेलिया से लौटकर आए थे, जिसके बाद उन्होंने आईसोलेशन में रहने के बजाय अपने नर्सिंग होम में मरीजों को देखना शुरु कर दिया था, जिसके बाद उन पर कार्रवाई करते हुए कलेक्टर ने उनका लाइसेंस कैंसिल कर दिया है.

Dr. Rakesh Gupta
डॉ. राकेश गुप्ता का निरस्त किया गया मेडिकल लाइसेंस

By

Published : Mar 21, 2020, 5:57 PM IST

मुरैना। ऑस्ट्रेलिया से लौटकर आए डॉ. राकेश गुप्ता के खिलाफ जिला प्रशासन दंडात्मक कार्रवाई करने जा रहा है. दरअसल गुप्ता कुछ दिन पहले ऑस्ट्रेलिया से मुरैना वापस लौटे हैं, वापसी के समय दिल्ली एयरपोर्ट पर उनका पूरा चेकअप हो चुका है, लेकिन नियमानुसार उनको लौटने के बाद 14 दिन के आईसोलेशन में रहना चाहिए था. पर उन्होंने ऐसा नहीं किया बल्कि अपने नर्सिंग होम पर मरीज देखते रहे. जिसे लेकर उन पर कार्रवाई की गई.

डॉ. राकेश गुप्ता का निरस्त किया गया मेडिकल लाइसेंस

जब डॉ. गुप्ता की लापरवाही की जानकारी जिला प्रशासन को मिली, तब स्वास्थ्य विभाग की टीम आनन-फानन में गुप्ता के नर्सिंग होम पहुंची और नर्सिंग होम को खाली कराकर बंद कर दिया गया है. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने डॉ. राकेश गुप्ता को 14 दिन के लिए होम आईसोलेशन में रखा है. स्वास्थ्य अधिकारी की माने तो अगर डॉ. राकेश गुप्ता पॉजिटिव मिलते हैं तो डॉक्टर द्वारा देखे गए उन मरीजों को भी ट्रेस किया जाएगा. कलेक्टर प्रियंका दास द्वारा डॉ. राकेश गुप्ता के नर्सिंग होम के मेडिकल लाइसेंस निरस्त करने का नोटिस जारी किया गया है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details