संभाग कमिश्नर आशीष सक्सेना ने ली अधिकारियों की बैठक - morena
मुरैना में रेत के अवैध उत्खनन को लेकर संभाग कमिश्नर आशीष सक्सेना ने अधिकारियों की बैठक ली. बैठक में रणनीती बनाकर चंबल नदी से होने वाले रेत के अवैध उत्खनन, परिवहन, भंडारण पर सख्ती से रोक लगाने का निर्णय लिया गया.
मुरैना।ग्वालियर में रेत के अवैध उत्खनन को लेकर संभाग कमिश्नर आशीष सक्सेना ने अधिकारियों की बैठक ली. बैठक में कमिश्नर ने सभी कलेक्टर व पुलिस अधीक्षकों को रेत माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए. वहीं बैठक में रणनीती बनाकर चंबल नदी से होने वाले रेत के अवैध उत्खनन, परिवहन, भंडारण पर सख्ती से रोक लगाने का निर्णय लिया गया. संभाग कमिश्नर ने यह भी कहा कि आम लोग को रेत की आपूर्ति बाधित न हो साथ ही रेत का वैध कारोबार प्रभावित न हो इसका ध्यान रखा जाए.
कमिश्नर ने बैठक में कहा कि रेत के अवैध परिवहन को रोकने के लिये बनाए गए नाकों पर जिन अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है वे नियमित रूप से वहां उपस्थित रहें. अगर उनकी मौजूदगी नहीं हुई तो निलंबन की कार्रवाई की जायेगी. वहीं बगैर अनुमति और रॉयल्टी के अवैध रूप से कहीं पर रेत डम्प मिलता है तो खनिज अधिकारी और खनिज निरीक्षक के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई होगी. साथ ही संबंधित एसडीएम, एसडीओपी और थाना प्रभारी भी इसके लिये जवाबदार होंगे. बैठक में पुलिस उप महानिरीक्षक सचिन अतुलकर, ग्वालियर कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, पुलिस अधीक्षक अमित सांघी, मुरैना जिला कलेक्टर बी. कार्तिकेयन सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.